Headlines
Loading...
Good looking aur Smart kaise Bane, 9 important tips (100% working)

Good looking aur Smart kaise Bane, 9 important tips (100% working)


Smart aur good looking kaise bane



smart kaise bne

स्मार्ट  और गुड लूकिंग कैसे बने ये सवाल आज हर किसी के मन में जरूर आता होगा लोगो के बीच इतना कम्पटीसन बढ़ गया है की हर इंसान दुसरे इंसान से आगे निकलना चाहता है
अब smart बनने का मतलब ये नही की आपके पास एक अच्छा सा शरीर हो बॉडीबिल्डिंग में महारत हासिल हो और खूब देखने में अच्छे हो भाई आप इन सब चीजों के बिना भी स्मार्ट बन सकते हो

अब बात करते है की स्मार्ट बनना है क्यों जरूरी - स्मार्ट और गुड लूकिंग  बनने से आप सभी लोगो से अलग दिखते हो भीड़ में सबसे अलग पहचान होती है
सब आपसे खुश रहते है और सभी लोग आपको इज्ज़त देते है जबकि एक नार्मल इंसान को ये सारी चीज़े नसीब नही होती स्मार्ट होने वाले इंसान से सभी बड़ी तमीज से बात करेंगे और कुछ गलत बात बोलने  से पहले एक बार जरूर सोचेंगे

अगर आप पहले से smart है और या फिर अपने को स्मार्ट समझते है लेकिन अगर आप अपने लुक और पर्सनालिटी पर ध्यान नही दे रहे है तो आप नही जानते की क्या आप मिस कर रहे है इससे ये दिक्कत होती है की किसी नई जगह लोग सबसे पहले उसी इंसान की तरफ जायदा आकर्षित होते है

जो दिखने में बहुत अच्छा हो और देखने में बहुत स्मार्ट लगे अब भले ही उसके पास दिमाग नाम की चीज़ न हो और फिर अगर बाद में आप अपनी इंटेलिजेंस पॉवर दिखाकर लोगो को इम्प्रेस करते है

तो उतना उनका ध्यान नही खीच पाएंगे जितना पहली बार में वो आप लगाना चाहती थी इसलिए जायदा अपने अन्दर ओवर कॉन्फिडेंस मत ही रखो

तो दोस्तों आईये जानते है कुछ ऐसे टिप्स जो आपको smart और गुड लूकिंग बनने में बहुत मदद करेगी दोस्तों अगर पोस्ट पसंद आये तो लाईक करना बिलकुल भी मत भूले

1. बॉडी लैंग्वेज - भाई बॉडी लैंग्वेज बड़ी ही कमाल की चीज़ है इस पर तो आपको अच्छे से सुधार लो आपकी बॉडी लैंग्वेज बिलकुल कॉन्फिडेंस से भरी होनी चाहिए क्योकि सामने वाला पर्सन  सबसे पहले आपकी बॉडी  को देखकर ही समझ जायेगा की आप बात करने लायक हो या नही फालतू की हरकते तो मत ही करना

2.ड्रेसिंग सेंस - दोस्तों ये तो बहुत कमाल की चीज़ है आप चाहे जैसे भी दिखते हो लेकिन आपका ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छा होन| चाहिए अब ये नही कुछ भी पहन लिए अपने पसंद का एक बार चेक कर ले जो भी आपने पहना है वो आपके उपर अच्छा लग भी रहा है की कहीं हसी का पात्र तो नही बन रहे
अगर आपको अपने ड्रेसिंग सेंस की जानकारी नही है तो किसी की हेल्प ले सकते है

3.लुक पर ध्यान दे - अपने लुक पर जरूर  ध्यान दे अब आप चाहे जैसे भी दिखते हो लेकिन इसका मतलब ये तो नही की कोशिश ही न करे अपने लुक के हिसाब से हेयर कट और बाकायदा शेविंग जरूर करा ले
अगर आपको दाढ़ी रखने का शौक है तो अपने फेस के हिसाब से ही रखे अपने लुक को समय समय पर  इम्प्रूव करने की कोशिस जरूर करे

4.एक्सरसाइज करे - सुबह उठकर एक्सरसाइज करे । जिम करे । जिम अगर नही भी करना चाहते तो अपने शरीर को फिट रखने के लिए कोई न कोई एक्सरसाइज जरूर करे।
अपने शरीर को फिट रखे । आपका शरीर बिलकुल भी अनफिट नही दिखना चाहिए।

5.हमेशा अपने फेस पर स्माइल रखे - हमेशा smile रखे इसका मतलब ये नही की हमेशा हस्ते रहो बेफालतू में बेवकूफों की तरह भाई आप स्मार्ट हो तो जब smile करने की बात हो तो जरूर हसो ।

6.अपने अन्दर एक घमंड रहो - घमंड रखने का ये मतलब नही की किसी को कुछ समझो ही नही सबकी इज्ज़त करना ही बंद कर दो बस।
घमंड रखने का ये भी मतलब नही की हमेशा एक गुस्से वाला चेहरा रखो इससे तो आपसे कोई बात ही नही करेगा घमंड रखने का मतलब ये है की सबको लगना चाहिए की आपके अन्दर कोई तो ऐसी चीज़ है
जो सबसे अलग है और इससे आपकी बॉडी लैंग्वेज इम्प्रूव होती है और सबको ये लगता है की आप में जरूर कुछ न कुछ तो बात है

7.बिहेवियर को रखे ठीक - अपना बिहेवियर हमेशा अच्चा रखे जब आप किसी से पहली बार मिलता है
तो तमीज से बात करे अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करे अगर वो आपसे हाथ नही मिलाता तो आपको मिलाना चाहिए।
अगर आप किसी ऐसे पर्सन से बात करने जा रहे है जिससे आपको बात करने में थोडा डर लग रहा है तो भाई डरने की कोई बात नही है
उससे प्यार से बात करोगे तो आपको भी अच्छा जवाब मिलेगा बस ध्यान ये रखना है की जो भी बोलो पुरे कॉन्फिडेंस और आँखों में देख के बोले

8.काम करने का तरीका - smart लोगो के काम करने का तरीका बिलकुल अलग होता है जिसमे काम करने में मज़ा तो आता ही है और जो उनके साथ काम करता है
वो भी खुश रहता है smart लोग काम करने में एक्सपर्ट होते है उनकी समझने की शक्ति बहुत जायदा होती है तो अपनी समझने की शक्ति हो तेज़ करे।

अन्य टिप्स - अपने को अपडेट रखे। अपने आस पास की क्या हो रहा है इस पर भी नज़र रखे । अपने आस पास के लोगो  के बारे में जानकारी रखे। तुरंत फैसले लेने में सछम हो।
सोच समझ के बोले। किसी को अपने दिल की बात बताने से बच्चे हमेशा उसी पर्सन को अपने दिल की बात बताये जो आपकी बात को समझे।
सबसे फ्रेंडली बनने की कोशिस करे लेकिन अपना नेचर जल्दी किसी को पता न लगने दे न अपने दिल और मन की बात हर किसी को बताते फिरे।

निष्कर्ष - दोस्तों अब आप समझ ही गये होंगे की स्मार्ट और गुड लूकिंग कैसे बन सकते है और इसके लिए हमे क्या जरूरी चीजें अपनानी है पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना और हमे फॉलो करना न भूलें

0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.