Headlines
Loading...
Mobile ki speed kaise badhane ke 7 best Treeke - Mobile fast kam kaisekare

Mobile ki speed kaise badhane ke 7 best Treeke - Mobile fast kam kaisekare



mobile ki speed kaise badhaye



mobile ki speed kaise badhaye - जब कोई नया मोबाइल हम बाजार से खरीद कर लाते है और शुरू में तो मोबाइल फ़ोन अच्छी परफॉर्मेंस देता है परन्तु कुछ समय के इस्तेमाल के बाद मोबाइल फ़ोन की स्पीड धीमी हो जाती है ऐसा अक्सर एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ ही होता है



स्मार्टफोन की स्पीड में कमी और उसकी परफॉर्मेंस में कमी में कही न कही हम लोगो का ही हाथ होता है अरे भाई जरूरत से जायदा अप्प्स जो भर कर रख लेते है चलिये चिंता की कोई बात नही आप लोगो को कुछ ऐसी ट्रिक्स बताऊंगा जिससे सिर्फ दो मिनट में अपने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ा कर पहले जैसा कर सकते है





1) सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर अप्प्स  नाम के आप्शन पर क्लिक करे और वहाँ पर जितनी भी रनिंग अप्लिकेशन है उन सभी को फोर्स स्टॉप कर दे।





2) जबसे गूगल ने मोबाइल निर्माता कंपनियो को अपनी अप्प्स को स्मार्टफोन में डालने की इजाजत दे दी तब से मोबाइल निर्माता कंपनियां कुछ ऐसे अप्प्स मोबाइल में इंस्टॉल कर के देते है जो हमारे काम की नही होती इन अप्प्स को अपने स्मार्टफोन में डेटा डिलीट करदें या  डिसेबल कर दे.



3) दोस्तों आजकल के मोबाइल में मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल में हाइब्रिड सिम स्लॉट देने लगी है जिसकी वजह से हम अपने मोबाइल में दो सिम या फिर एक सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते है लेकिन दूसरी तरफ वो मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज को भी बढ़ा दिया है लेकिन कुछ समय बाद इंटरनल स्टोरेज फुल होने लगती है जिसकी वजह से हमारा फ़ोन हंग होने लगता है बाज़ार में बहुत से device आते है जिनकी मादा से आप अपने device में हाइब्रिड सिम स्लॉट होने के बाद में मेमोरी लगा सकते हो तो मेरा कहना तो यही है की आप अपने मोबाइल में एक मेमरी जरूर लगा लें और सारी app को अपने मेमोरी में ट्रान्सफर कर दें इससे आपका इंटरनल स्टोरेज बहुत खाली रहेगा और मोबाइल कभी हैंग नही करेगा.



4) इसके आलावा अगर आप क्लीन मास्टर और एंटीवायरस जैसे app इंस्टाल करके रखा हुआ है तो उन्हें डिलीट कर दें ये app बस आपके मोबिएल के परफोर्मेंस को ख़राब करते है और नोटीफिकेसन पर जा कर बैठ जाते है तो इन्हें डिलीट कर दें|



5) अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर सबसे नीचे about phone पर जाना है वहां पर build number पर click करते रहना है जब तक की developer आप्शन को चालू न कर दे. Developer आप्शन चालू होने के बाद ये आपको about phone से बाहर आने के बाद सबसे नीचे दिखाई देगा. Developer ऑप्शन में जाने के बाद आपको नीचे तीन ऑप्शन जैसे window animation  scale, Transition  animation scale, animator duration scale दिखाई देंगे जिनको आप 1 से 0.5 तक सेट करके अपने स्मार्टफोन की स्पीड को बहुत जायदा बढ़ा सकते है





0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.