फोटो खिचवाना किसको पसंद नही होता लोग जब किसी खास जगह पर घूमने जाते है तो फोटो खीचवाने पर यही सोचते हैं की उनकी फोटो बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत आये इसके लिए कुछ लोग अलग अलग तरह के स्टाइलिश पोज भी देते हैं अगर आप नेट पर Photo pose for boys सर्च कर रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं
क्योकि इस पोस्ट में मैंने stylish photo pose for boy,photo shoot pose boy new, style photo boy, male model poses for photography, cool photo poses for guys आदि के बारे में लिखा है
वरुण धवन के इस पोज को ट्राई करके आज के युवा बहुत ही स्टाइलिश फ़ोटो खिंचा सकते हैं। ब्लैक सूट पेंट और ब्लैक शूज का कॉम्बिनेशन में ये पोज काफी काफी दिख रहा हैं Varun Dhawan के ये photography poses आज के युवा को फोटो में स्टाइलिश लुक पा सकते हैं
इस तरह से हाथो को रखकर भी आप कार्तिक आर्यन की तरह पोज कर सकते हैं जो की काफी अच्चा पोज है
स्टाइल के मामले में वरुण धवन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इस फ़ोटो में जिस तरह से पोज दिया है काफी स्टाइलिश है आप इस पोज को ट्राई करना मत भूलियेगा।
वरुण धवन ने इस पिक में रेट पर काफी अच्चा पोज दिया है इस तरह से आप भी रेत को उड़कर काफी अच्छी फोटो पा सकते हैं
स्लेटी कलर के में रणवीर सिंह का ये लुक काफी स्टाइलिश दिख रहा है दोस्तों इस पोस्ट में आप फोटो पोज के आलावा स्टाइलिश लुक को भी दिखाया है जिससे आप जान पायें की किस लुक में कौन सा पोज आप पर अच्चा लगेगा रानीर सिंह की तरह आप भी किसी सोफे में बैठकर इस तरह का पोज दे सकते हैं
अगर आपको बैठकर फोटो खीचाने का शौक है तो शाहिद का ये पोज काफी अच्छा हैं बिग बियर्ड , स्टाइलिश हेयर और फटी जीन्स के साथ इस तरह से बैठकर आप स्टाइलिश फोटो खिंचा सकते हैं male model poses
कार्तिक आर्यन का एक और पोज जो आपकी फोटो में आपको काफी स्टाइलिश दिखने के लिए काफी है
पहाडियों पर आपको किस तरह से पोज देना है ये आप वरुण धवन से सीखिए चेक शर्ट और आसमानी ब्लू टी शर्ट के साथ वरुण धवन का ये पोज काफी खतरों से भरा है
अपनी कंधे को एक तरफ से दिवार की तरफ सटाकर पैरो को एक दुसरे की तरफ चढ़ाकर आप कार्तिक आर्यां के इस पोज का अपना सकते हैं
Photo poses for men with glasses
लम्बे लॉकेट के साथ बटन की शर्ट खोलकर एक हाथ को पेंट में रखकर ऐसा पोज दे सकते हैं
लंबे लड़को के लिए चश्मे के साथ ये पोज परफेक्ट है। बटनलेस शर्ट और जीन्स के साथ एक पैर को स्टाइल से मोड़कर कार्तिक आर्यन की तरह आप पोज दे सकते हैं।
अपनी पीठ को किसी दीवार से स्ट्राकर आप इस तरह से दोनों हाथ को जेब में रखकर कार्तिक आर्यन की तरह पोज दे सकते हैं
एक पैर को पीछे और दोनों हाथो को भी पीछे ले जाकर कार्तिक आर्यन की तरह आप भी इस तरह का पोज देकर फोटो खिंचा सकते हैं
photo poses for men with bike
बाइक पर अच्छी स्टाइलिश पोज देकर फ़ोटो खींचाने का मन हर एक युवा लड़के के अंदर जरूर होता है।
बाइक के साथ बेहद ही स्टाइलिश पोज देकर एक अच्छी फ़ोटो आने पर लोग अपनी पिक को फेसबुक इंस्टाग्राम में अपनी स्टाइलिश फ़ोटो को तो शेयर करते ही हैं साथ ही अपनी प्रोफाइल पिक में भी लगाते हैं।
शाहिद कपूर की तरह आप भी बाइक में इस तरह से पोज देकर कैमरामैन को सही एंगल से फोटी लेने के लिए कहे वैसे शाहिद कपूर की ये पिक जिस एंगल से ली गयी है उसी एंगल से ही पिक लेने के लिए कहें तो ही ऐसी पिक आ पाएगी ।
शाहिद कपूर ने इस पोज में बाइक के ऊपर बैठकर पोज दिया है तो जाहिर सी बात है कि आपको अपने कैमरामैन से किस एंगल में फ़ोटो खींचाने के लिए कहना है ये बात आप इस पिक को देखकर समझ गए होंगे। बाइक पर स्टाइलिश पोज देमए के लिए शहीद कपूर का ये पोज बेस्ट है।
पहाड़ों पर जाकर पत्थरों पर बैठकर कौन फ़ोटो भी खिंचाता है अगर आप भी किसी पत्थर पर बैठकर पोज देना चाहते है तो वरूण धवन का ये पोज ट्राई कर सकते हैं।
Photo poses for men with stool
स्टूल पर पोज कैसे देना है अगर नही पता तो वरुण धवन से आप सीख सकते हैं।
स्वेटशर्ट और फुल बांह के साथ वरुण धवन ने बैठकर ये पोज दिया है जिनमे उनका हेयरस्टाइल भी बहुत लाजवाब है।
सफेद कोटे पेंट के साथ बीच पर टाइगर श्रॉफ की तरह रनिंग स्टाइल में भी आप पोज दे सकते हैं।
अगर आपको बैठ कर फोटो में पोज देना चाहतें है तो वरुण धवन के इस स्टाइल को अपना सकते हैं
Photo poses for men with car
बॉलीवुड के स्टार सोनू सूद का कार के साथ ये पोज काफी बेहतरीन हैं जैसा की आप देख सकते हैं वाइट कलर की टी शर्ट और वाइट कलर का पेंट में सोनू सूद का ये ये लुक भी काफी अच्छा है
एक हाथ को पेंट की जेब में और एक हाथ के अंगूठे को दुसरे पेंट की जेब में रखकर आप कार के सामने इस तरह से पोज देकर फोटो खिंचा सकते है इस पिक में कार्तिक आर्यन ने ढीले कपडे पहने लेकिन आप अगर फिट कपडे पहनने में यकीन रखते है तो आपको पिक इस पोज में काफी ज्यादा अच्छी आयेगी।
दोस्तों आप अर्जुन कपूर की तरह भी पोज दे सकते हैं बस आपको ये ध्यान रखना है की अपने उस तरह के क्लॉथ पहने है या नही अगर पहने है तो बिलकुल आप ऐसा ही पोज दे पाएंगे और अच्छी फोटो पा लेंगे
सिद्दार्थ की तरह अगर अपने भी सूट पहना है तो इस तरह के फैशन आप भी अपना सकते हैं और साथ ही सिद्दार्थ की तरह ऐसा पोज देकर बेहतरीन फोटो पा सकते हैं
Very good looking. Thanks for sharing us this beautiful photographs.
ReplyDeleteyou welcome
ReplyDelete