UCO बैंक की सर्विस को मोबाइल के माध्यम से उपयोग करने के लिए UCO Mbanking Plus App बहुत ही महत्वपूर्ण अप्प है.
इस आर्टिकल में हम आपको uco bank mbanking plus app download के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे.
UCO Mbanking Plus App क्या है ?
UCO बैंक ने ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप पेश किया है जिसमे मोबाइल बैंकिंग ऐप, यूको सिक्योर ऐप, यूको एमपासबुक, भीम यूको यूपीआई सुविधाएँ शामिल हैं।
इस एप में यूको बैंक की सभी डिजिटल बैंकिंग की उपलब्धता है इस प्रकार आपको मोबाइल आधारित बैंकिंग के लिए अलग अलग एप को डाउनलोड करने की जरूर नही पड़ेगी.
यूको एमबैंकिंग प्लस ऐप की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- एक से ज्यादा सर्विसेज के लिए सिंगल लॉग इन
- नये युग की सुविधा जैसे - टच आईडी लॉगिन, ऐप नोटिफिकेशन, पसंदीदा लेनदेन।
- आकर्षक और सरलीकृत यूजर इंटरफेस।
- बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाएँ और मोबाइल डिवाइस के लिए सिम बाइंडिंग।
- टच / फेस आईडी लॉगिन
- लेन-देन दोहराएं
- सिंगल स्क्रीन अन्य बैंक आईएमपीएस / एनईएफटी / शेड्यूल ट्रांसफर करते हैं
- पसंदीदा लेनदेन।
- FD नवीनीकरण/ऋण ईएमआई के लिए अलर्ट (पॉप-अप आधारित)
- नजदीकी शाखा/एटीएम लोकेटर
UCO Mbanking Plus App Download कैसे करें ?
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर UCO Mbanking Plus App सर्च करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं.
UCO Mbanking Plus App में अकाउंट कैसे बनाये ?
निम्न स्टेप फॉलो करके इस एप्प में अकाउंट बना सकते हैं.
- एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें
- सभी परमिशन को Allow करें
- I Accept the Terms & Conditions पर Tick करें
- Register पर क्लिक करें
- नये पेज पर Click here to Proceed पर क्लिक करें
- SMS सेंड करें और थोड़ी देर Wait करें
- कुछ समय बाद आप पुनः एप में redirect हो जायेंगे
- अपना मोबाइल नंबर डालें जो की आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा
- बैंक अकाउंट नंबर डालें
- पिछले कोई भी 5 लेन देन में से एक का विवरण दें
- जैसे की 500 रूपए निकालें हैं तो Debit पर क्लिक करके 500 भर दें
- अगर 500 रूपए जमा किया है तो Credit पर क्लिक करके 500 भर दें
- इसी तरह ही जो भी पिछला लेन देन किया हो उसका विवरण भरें
- ok बटन पर क्लिक करें
- Customer ID सेलेक्ट करें
- 16 अंकों का Debit कार्ड नंबर, उसकी Expiry Date, CVV और Pin भरें
- Proceed पर क्लिक करें
- 4 अंको का New MPin भरें जिसको आप याद रख सकें
- Confirm New MPinमें भी वही पिन भरें
- New TPin में 4 अंक भरें जिसको याद रख सके
- इसी तरह Confirm New TPin में भी वही अंक भरें
- Proceed पर क्लिक करें
- Registration Complete का मैसेज दिखाई देगा फिर Ok पर क्लिक करें
यह सब स्टेप फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट इस एप्प में बन जायेगा. इसके बाद इस एप्प में लॉग इन करने के लिए लॉग इन पर क्लिक करना है और 4 अंकों का MPin भरकर OK पर क्लिक करें
UCO Mbanking Plus App का इश्तेमाल कैसे करें ?
1. Account View
इस पर क्लिक करके आप अपने बैंक बैलेंस, A/C डिटेल्स, मिनी स्टेटमेंट की जानकारी ले सकते हैं.
Fund Transfer
इस पर क्लिक करके आप पैसे को लोन अकाउंट, PPF अकाउंट, RD अकाउंट, दुसरे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. आप एक UCO अकाउंट से दुसरे UCO बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो.
UPI
इस पर क्लिक करके आप UPI अकाउंट बना सकते हो और पैसे को Receive और Send कर सकते हो. यहाँ पर आप अपने पुराने UPI Transaction के बारे में भी जान सकते हो
UCO Passbook
इस विकल्प पर क्लिक करके पिछले किये गये सभी लेन देन का विवरण जान सकते हो. यह पासबुक बिलकुल नार्मल पासबुक की तरह है जिसमे सभी Transaction की जानकारी दी होती है.
Bill Payment & Ticketing
इस पर क्लिक करके Bill Payment, Recharge कर सकते हो साथ ही अपने पुराने जमा किये गये Bills की भी जानकारी ले सकते हो.
UCO Digi Safe
यह बहुत ही जरूरी विकल्प है. यहाँ पर आप अपने Debit Card को पूरी तरह से कण्ट्रोल कर सकते हो. यहाँ पर Card Limit और UPI Limit को बढ़ा सकते हो
अगर कहीं पर आपका Transaction नही हो पा रहा है तो हो सकता है आपके डेबिट कार्ड की सभी सर्विस Enable न हो. आप ATM/Debit कार्ड पर क्लिक करके सभी आप्शन को Enable कर सकते हैं.
इसके बाद आपका Transaction सफलता पूर्वक होने लगेगा. ज्यादातर मामले इंटरनेशनल Transaction और E-Commerce में देखे गये हैं तो सभी आप्शन को Enable करके सही कर सकते हैं.
अगर आप E-Banking चालू करना चाहते हैं तो यही पर E-Banking का आप्शन भी दिया गया है जिस पर क्लिक करके E-Banking सर्विस को चालू कर सकते हैं.
Other Service
इन सभी आप्शन के अलावा UCO Mbanking Plus App में U-Cash, Apply For Loan, Generate Green Pin, Wealth Management, Loan Against Deposit जैसे विकल्प भी दिए गये हैं.आप अपनी सुविधानुसार इन सभी विकल्प का यूज़ करके अपनी मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हो वो भी बिना बैंक में जाए
अंतिम शब्द - इस तरह से आप uco bank mbanking plus app download कर सकते हैं. उम्मीद है आप समझ गये होंगे की UCO Mbanking Plus App कैसे इश्तेमाल करते हैं.
0 Comments:
Thanks for Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.