Headlines
Loading...
CoinSwitch kuber App Download कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें?

CoinSwitch kuber App Download कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें?

 अगर आप Google pay, Phone pay, Bhima, UPI,Paytm या डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से Bitcoin या अन्य दूसरी कोई क्रिप्टोकरेंसी खरीदना या बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Coinswitch kuber App डाउनलोड करना पड़ेगा, इस ऐप का नाम आपने इंटरनेट के माध्यम से सुना ही होगा । 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए CoinSwitch kuber App डाउनलोड कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में चर्चा करेंगे, तो कृपया इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ियेगा जिससे आपको CoinSwitch kuber App Download कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें? से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त हो जायेगी ।

CoinSwitch kuber App Download

एंड्रायड फोन के लिए CoinSwitch kuber App डाउनलोड कैसे करें गूगल प्ले स्टोर से । 

गूगल प्ले स्टोर से  CoinSwitch App को डाउनलोड करना अन्य ऐप्स को डाउनलोड करने के समान ही है- 


  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और यह कीवर्ड टाइप करें - CoinSwitch  App

  • उसके बाद आपको इंस्टाल बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें ( यह ऐप का साइज 25 एमबी है। ) 

  • Install option पर क्लिक करते ही, आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी , यह आटोमेटिक ही आपके फोन में पूर्ण रूप से डाउनलोड हो जायेगा । 

  • अब आप इसे ओपन करें और आगे के बतायें गयें सभी निर्देशों को आसानी से पूरा करें , अब आप इसे यूज करने के लिए तैयार हैं। 

Iphone के लिए CoinSwitch kuber App डाउनलोड कैसे करें ऐप्पल ऐप स्टोर से । 

अधिकांश लोग एंड्रॉयड फोन का यूज करते हैं, लेकिन अगर आपके पास आईफोन हैं, तो तब भी आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके  CoinSwitch App को डाउनलोड कर सकते हैं -


निर्देश 1- सबसे पहले आप ऐप्पल ऐप स्टोर ओपन करें। 


निर्देश 2- इंटरफेस ओपन होने के बाद आपकी स्क्रीन के right bottom पर आपको apple option दिखेगा उस पर क्लिक करें । 


निर्देश 3- फिर आपके समक्ष दो option आयेगें Free App और Paid App चूंकि यह फ्री ऐप है, तो आप  Free app पर क्लिक करें । 


निर्देश 4- इसके बाद आप search box में coinSwitch app टाइप करें और सर्च आइकन पर क्लिक करें । 


निर्देश 5- इसके बाद Install button पर क्लिक करें  (आइफोन में डाउनलोड करने के लिए इस ऐप का साइज 62 एमबी है। )

चंद सेकेंडो में यह आपके आइफोन में सफलतापूर्वक इंस्टाल हो जायेगा । 

CoinSwitch Kuber App download for PC यानि PC के लिये डाउनलोड कैसे करें । 


आपके PC में 7,8 और 10 कोई भी विंडो इंस्टाल हो आप इस ऐप का आसानी से यूज कर सकते हैं, बशर्ते आपको इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने PC में एक साफ्टवेयर इंस्टाल करना होगा जिसकी सहायता से ही आप CoinSwitch App डाउनलोड कर पायेंगे । 


वैसे तो इंटरनेट पर अलग अलग तरह के साफ्टवेयर मौजूद है लेकिन हम यह एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए popular Bluestacks software का यूज करेंगे । 


डाउनलोड के लिए कृपया नीचे दिए गए निर्देशों को अपनायें - 


  1. सबसे पहले आप इस दिये गये लिंक से       < https://www.bluestacks.com/ > से Bluestacks software को अपने PC में आने वाले निर्देशों को अपनाकर आसानी से इंस्टाल करें । 

  2. इसके बाद आप साफ्टवेयर आइकन पर डबल क्लिक करें और ओपन करें फिर दायीं तरफ सर्च बाॅक्स में गूगल प्ले स्टोर सर्च करें। 

  3. Google Play store आइकन दिखने पर उसमें डबल क्लिक करें और सर्च बाॅक्स में यह कीवर्ड लिखें - CoinSwitch kuber App 

  4. इसके बाद आप allow button पर क्लिक करके इंस्टाल option पर क्लिक करें और इसे ओपन करें । 


अतः इस तरह आपके PC में भी  CoinSwitch kuber App डाउनलोड हो जायेगा । 


CoinSwitch kuber App download APK यानि APK फाइल कैसे डाउनलोड करें ।

CoinSwitch kuber App की APK फाइल आप इस दिये गये लिंक पर क्लिक करके बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं -

  • कृपया इस पर क्लिक करें - https://apkplz.net/app/com.coinswitch.kuber

  • लिंक पर क्लिक करते ही आप डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे । 

  • इसके बाद आपको Download APK (25.88 MB) लिखा हुआ नीले रंग का बटन दिखेगा जो उपर्युक्त छवि में दर्शाया गया है , उस पर क्लिक करके APK file डाउनलोड करें । 

  • फिर आपको एक पाॅप अप नोटिफिकेशन आयेगा जिसके लिए आपको ok पर क्लिक करना होगा । 

  • चंद मिनटों में यह आपके फोन में पूर्ण रूप से इंस्टाल हो जायेगी, अब आप इसे ओपन करके यूज करने के लिए तैयार हैं । 

क्या है?? CoinSwitch kuber App

CoinSwitch kuber App इंडिया का टाॅप क्रिप्टोमुद्रा लेन देन करने वाला फाइनेंस एप है, जिसे वर्ष 2017 में ( आशीष सिंघल, जो इस ऐप के सीईओ होने के साथ साथ एक भारतीय भी है) लांच किया गया था । 


इस ऐप में Bitcoin के साथ-साथ Ethereum, litecoin, chainlink, tether समेत अनेकों cryptocurrency मौजूद होतीं हैं, जिस पर आप अपने अनुसार इनवेस्टिंग व ट्रेडिंग कर सकते हैं 


इसमें इनवेस्ट करने के लिए आपको के-वाईसी एवं बैंक अकाउंट वैरिफाइड कराना होता है, जो कुछ पल में ही हो जाता है । 

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें 100 रूपये से ही बिटकाॅइन खरीदने की शुरुआत कर सकते हैं ,


इसमें Refer and earn की सर्विस भी इनेबल रहती है , अगर आप किसी दूसरे के लिंक से  Coinswitch App डाउनलोड करोगे तो आपको 50 रूपये के बिटकाॅइन बोनस के रूप में मिलते हैं। 

नीचे दिये गये लिंक से आप Coinswitch App डाउनलोड करें और 50 रूपये का बोनस पायें । 


क्या सच में इससे पैसे कमाये जा सकते हैं ?

CoinSwitch App का उपयोग करने से पहले अगर आप ये सोच रहें हैं कि क्या सच में इससे पैसे कमाये जा सकते हैं ? तो इसका बिल्कुल सीधा जवाब है - जी हाँ, बशर्ते आपको इसमें इनवेस्ट और ट्रेडिंग करने की जानकारी होनी चाहिए । 


लेकिन आप इसमें इनवेस्ट करने से ज्यादा ट्रेडिंग करने से कमा सकते हैं, अगर आप ट्रेडिंग करने में नयें हैं, तो शुरुआत में आप एक डाॅलर के आस पास वाली क्रिप्टो जैसे - Ripple, tether, एवं USDcoin आदि buy करें । 


( मान लीजिये अभी आपने 200 रूपये के USDcoin  buy किये और कल इनका प्राइस बढ़ गया तो तुरंत sell कर दें और पैसे withdrawl कर लें) इसी तरह आप इस ऐप से रोज ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.