Headlines
Loading...
Urfi Jawed New Look : बैगनी रंग की साडी पहन ढाया कहर, देखें तस्वीरें

Urfi Jawed New Look : बैगनी रंग की साडी पहन ढाया कहर, देखें तस्वीरें

यूँ तो उर्फी जावेद अपने नये नये फैशन सेंस से सबको हैरान करती रहती है. उनके नये नये फैशन के तरीके किसी को अच्छे लगते हैं तो किसी को बहुत बुरे 

अगर आप उर्फी जावेद के फैन है तो आपको उर्फी का साड़ी के साथ यह नया लुक पसंद आ साकता है. हमेशा की तरह उर्फी एक नये लुक में नज़र आई 

हालाँकि इस बार उन्होंने जो पहना उसको देखकर फैन्स ने राहत की सांस ली. इस बार का पह्नानावा उनके ट्रोलर के मुह पर तमाचा था जो उन्हें कम कपडे पहनने पर ट्रोल करने से बाज नही आते थे. 

उर्फी का नया साड़ी लुक 


उर्फी अपने नये लुक में बैगनी रंग की साड़ी पहने नज़र आ रही है. अपने साड़ी के लुक में उर्फी काफी सुन्दर भी दिख रही है. 

उनकी साडी में फूलों का डिजाईन बना हुआ है और इसी डिजाईन का ब्लाउज भी पहना हुआ है. उनका यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

लोग उनके इस वीडियो पर अपने विचार रख रहे हैं. बहुत से लोग उनके इस पहनावे पर अच्छी प्रतिकिर्या दे रहे हैं हालाँकि ट्रोलर को इससे फर्क नही पड़ता.

वायरल हो रहा है वीडियो

 

उर्फी का यह साड़ी लुक वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है आप भी  इस वीडियो को देख सकते हैं. 

वैसे आपको उर्फी जावेद का यह नया लुक कैसा लगा कमेंट में जरूर बताना और इसी तरह बॉलीवुड की तजा ख़बरों के लिए साईट पर विजिट करते रहें    

Related Articles

0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.