सोमालिया में मुंबई जैसा हमला, 12 की मौत, अल-शबाब समूह ने ली जिम्मेदारी
सोमालिया की राजधानी मोगदिशु में होटल हयात को आतंकियों ने हमला करके अपने कब्जे में कर लिया है. यह हमला मुंबई आतंकी हमले की तर्ज पर बताया जा रहा है.
इस आतंकी हमले में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. हमले में होटल के मालिक की मौत हो गयी है.
हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के सत्ता संभालने के बाद सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.
इस तरह से दिया हमले को अंजाम
पहले हमलावरों ने दो कार में बम विस्फोट किया और फिर गोलियां चलाई. पहली कार जिसमे बम था वो होटल के पास बैरियर से टकराई और दूसरी कार होटल के गेट से जा टकराई
दोनों के टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके से लोगों के बीच दहशत फ़ैल गयी. बम विस्हफोट के बाद हमलावरों ने अँधाधुंध फायरिंग की. होटल के अन्दर कई धमाके की आवाज सुनाई दी
होटल के अंदर हमलावर मौजूद
होटल के अंदर हमलावर मौजूद है और वो अपनी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं
0 Comments:
Thanks for Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.