Headlines
Loading...
21+ Most important Ias Interview Question and Answer in Hindi

21+ Most important Ias Interview Question and Answer in Hindi

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य यह है की आप यह जान सके की UPSC Ias Interview में किस तरह के सवालों को पूछा जाता है 

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने Ias Interview Question and Answer in Hindi, के बारे में लिखा और  मिली जानकारी के अनुसार उन प्रश्नों को शामिल किया जो की उम्मीदवार से आईएस इंटरव्यू में पूछे गये हैं उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपके बहुत काम आयेगी अपनी राय कमेंट में देना न भूलियेगा

आपको बता दें ये सारे प्रशन को प्रश्न को मैंने "THE School of Knowledge" से लिया है आप लिंक पर क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं - THE School of Knowledge


Ias Interview Question and Answer in Hindi


Ias Interview Question and Answer in Hindi, IAS Interview me puche gye swaal

 



Ias interview question, ias interview questions hindi, Ias interview question and answer in hindi




1. मौजूदा समय में किसान आत्महत्या कर रहे हैं क्या कारण है? क्या कुछ ऐसे भी किसान होते हैं जो लोग लेकर उसको निजी काम में ही खर्च कर देते हैं?



जवाब - ऐसी किसानो की संख्या बहुत ही कम होगी जो लोन लेकर दूसरी जगह खर्च करें अधिकतर मामलों में किसान की खुदखुशी का कारण खेती से ही जुड़ा होता है



 



1. ट्रिपल तलाक के बारे में आप क्या जानते हैं?



जवाब - इस्लाम में शादी जन्म जन्मान्तर का बंधन नही माना जाता इसलिए ट्रिपल तलाक पर कानून बनाया गया



 



2. आप किसी जिले की SDM हैं और वहां सरकारी मशिनीरी का दुरुपियोग करके एन जी ओ गलत काम कर रही है तो आप क्या कारवाई करेंगी ?



जवाब - सरकार के नियम और कानून का पालन करेंगे और जो भी करवाई होगी वो करेंगे 



 



3. रात में घर के बाहर कुत्ते क्यों रोते रहते हैं?



जवाब - कुत्ते अपनी जगह की लोकेशन अपने साथी कुत्ते तक पहुचाने के लिए हाऊल करते हैं जब दूसरा कुत्ता अपने साथी कुत्ते की लोकेशन पहचान लेता है तो वो भी हाऊल करके कन्फर्म करता है



 



4. चिप्स के पैकट में आधे से ज्यादा हवा क्यों भरी रहती है?



जवाब - चिप्स को लम्बे समय तक फ्रेश और करारे बनाये रखने के लिए उसमे नाइट्रोजन गैस भरी जाती है  बिना नाइट्रोजन गैस के चिप्स गल्दी गल जायेंगे और ख़राब हो जायेंगे 



 



5. कटे फाटे नोटों का क्या करना चाहिए?



जवाब - रिजेर्व बैंक के अनुसार कटे फाटे या रंग लगे नोटों को रिजेर्व बैंक की शाखा में बदला जा सकता है इसके लिए नोट का नंबर सुरछित होना जरूरी है



 



6. आसमान में बदल कैसे बनाते है?



जवाब - आसमान में पानी या बर्फ के हजारों नन्हे कणों से मिलकर बदल बनते हैं ये नन्हे कर्ण इतने हलके होते हैं की वे हवा में आसानी से उड़ने लगते हैं



 



7. धुप में गुब्बारा क्यों फूट जाता है?



जवाब - धुप के कारन गुबारे के अन्दर काइनेटिक एनर्जी उत्पन्न होती है और धीरे धीरे गुब्बारे के अन्दर की हवा फूलने लगती है इसलिए गुब्बारा फूट जाता है 

 

8. एक उमीदवार से पूछा गया अपने मीटु का नाम तो सुना ही होगा ये मीटू क्या है?

जवाब - उमीदवार ने जवाब दिया ये महिलाओं का एक ऑनलाइन कैम्पएन है महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीडन के खिलाफ ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शुरू किया गया है

 

9. इसे मीटू ही क्यों कहते है थ्री या फिर टू या फॉर या फाइव क्यों नही कहते हैं?

जवाब - उमीदवार ने जवाब दिया सर ये मीटू में टू का मतलब है Too है इसका अर्थ मई भी इसमें लोग जुड़ते जाते है की हाँ उनके साथ भी ऐसी ही घटना हुई है इसलिए METOO  कहा जाता है

 

10. टोटल वर क्या होता है? अपने सुना है इस विषय में ?

जवाब - युद्ध के समय की भी कंट्री अपने सारे संसाधनों का उपयोग करती है तो उसे टोटल वर कहा जाता है इसमें पब्लिक भी पार्टिसिपेट करती है और देश पुरे संसाधन झोंक देती है ताकि दुश्मन देश का समूल विनाश हो सके 

 

11. आपके हिसाब से एक आईएएस  बनने के लिए कौन सी 3 क्वालिटी होनी चाहिए ?

जवाब - मुझे लगता है की एक सिविल सर्विसेज अधिकारी बनने के लिए उसके अन्दर इमानदारी, निडरता और सच्चाई ये तीन क्वालिटी जरूर होनी चाहिए 

 

12. अगर आप IAS बन गये और किसी मामले के पछ लेने के लिए आप पर पालिटिकल दबाव बनाया जाता है तो तब आप क्या करेंगे?

जवाब - उमीदार ने कहा मई ऐसी इमेज बनाऊंगा की कोई भी प्रेसर ने बना सके पोलिटिकल पर्सन का काम प्रेशर डालना होता है और जिम्मेसार व्यक्ति का सही दिशा में काम करना मई कानून के दायरे में रहकर सारे कार्य करूँगा 

 

13. आप उस वक़्त क्या करेंगे जब आपको पता चले की अपने करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाब - सर चोरी करना गलत है लेकिन मई सबसे पहले जानने की कोशिश करूँगा की मेरे दोस्त ने चोरी क्यों की है?  क्या चोरी किसी मजबूरी या दबाव में की है उसके बाद ही मई सभी निर्णय ले पाउँगा

14. पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं
जवाब - पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रछ्क कहते हैं

15. हमरे देश में पुलिस की छवि  इतनी ख़राब क्यों की है?
जवाब - उमीदवार ने जवाब दिया पुलिस की छवि ख़राब होने का सबसे बड़ा कारन भार्ष्टाचार है भार्ष्टाचार की बदौलत ही आज अपराधी पुलिस से नही डरते और भार्ष्टाचार की बदौलत ही पुलिस निरपराधियों को फसाती है

16. आपका उपरी अधिकारी आपको निर्देश दे रहा है लेकिन आप अधिकारी से  सहमत नही है तो इस स्थति को आप कैसे हैंडल करेंगे?
जवाब - अगर मेरे सीनियर अधिकारी मुझसे की गलत काम करवाना चाहते है तो मई सबसे पहले उन्हें समझाने की कोशिश करूँगा इस कार्य की वजह जानूंगा और अगर अधिकारी नही मान रहा तो मई कम्पलेन विभाग में उनकी शिकायत दर्ज करूँगा

17. अगर हम पंखे को 5 नंबर की जगह 1 नंबर पर चलाते हैं तो क्या इससे बिजली का बिन कम आता है?
जवाब - अगर पंखे में पुराना रेगुलेटर लगा है तो आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में कुछ फर्क नही पड़ता लेकिन नये इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर में बिजली का बिन कम आता है

18. आईएस अधिकारी बनकर वेतन के आलावा कमाने के कितने अन्य मौके आपके पास आएंगे क्या आपको नही लगता हमे भी कुछ हिस्सा पहले मिलना चाहिए ?
जवाब - उमीदवार ने ये बात सुनकर जवाब दिया की सर जब शुरुवात ही गलत रस्ते से होगी तो सफ़र कैसे सही होगा और सही मंजिल पर कैसे पहुचेंगे इसलिए हम इस तरीके से लोक सेवा अधिकारी नही बनना चाहते हैं धन्यवाद

19. अगर आप आईएएस बन कए तो क्या नया करेंगे ?
जवाब - मई प्रशाशन और जनता के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश करूँगा लोगो की समस्या को समझकर उसे हल करूँगा

20. देश में लड़कियों पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हमे क्या करना चाहिए?
जवाब - सोशल मेंटीलिटी बदलने की जरूरत है महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग दी जानी चाहिए जिससे उनका कॉन्फिडेंस बढे

21. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में कितना बदलाव आया है?
जवाब - नरेन्द्र मोदी ने विचारधारा बदलने का प्रयास किया है मोदीजी के कारन अन्तराष्ट्रीय लेवल पर भारत मजबूत बन रहा है जब हम अपने आपको बदलेंगे तभी स्वच्छ और उन्नत भारत बनेगा



22.  अगर आप आईएएस ऑफिसर हैं और एक तरफ शहर में दंगे होने वाले है दूसरी और आपके घर में आग लगी है आप सबसे पहले कहा जायेंगे?
जवाब - जहाँ पर लॉ एंड आर्डर की समस्या है मई वहां जाऊंगा रस्ते में फायर बिग्रेड और पुलिस स्टेशन को इन्फॉर्म कर दूंगा

23 आप घर क्यों नही जायेंगे क्या आपको परिवार मायने नही रखता?
जवाब - घर की सिचुएसन फायर बिग्रेड संभल सकती है फोन पर हाल लेता रहूँगा टाइम मिलते ही घर जाऊंगा

24. सवाल - अगर आप किसी जिले के जिलाधिकारी हो और आपके जिले के अंदर आने वाले क्षेत्र में दो ट्रैन आपस में टकरा गयी तो आप क्या करेंगे।
जवाब - कैंडिडेट ने उत्तर दिया, सर पहले मै ये पता करने की कोशिश करूँगा की जिन ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है वो पैसेंजर गाड़ी है या फिर माल गाड़ी है।

 

25. सवाल -एक लड़का कार चलते हुए जा रहा था और उस कार में उसके पिता भी बैठे थे और कार का एक्सीडेंट हो जाता है उस एक्सीडेंट में पिता और बेटे की मौत हो जाती है। जब लड़के को डॉक्टर ने देखा तो उसने कहा की ये तो मेरा बेटा है। ऐसा कैसे संभव है?

जवाब - कैंडिडेट का जवाब था की ऐसा कोई जरूरी नही है की वो डॉक्टर एक पुरुष हो वो डॉक्टर उसकी माँ हो सकती है।

 

26. सवाल - सभी साबुन का रंग लगभग अलग अलग होता है पर झाग हमेशा सफ़ेद क्यों दिखता है?

जवाब -ऐसा इस लिए होता है क्योकि झाग पानी, हवा और साबुन के केमिकल के मिश्रण से बना एक बुलबुला होता है जिसमे सभी रंगो को परावर्तित करने के गुड़ होते है इस कारण से वो हमे सफ़ेद रंग का दिखाई देता है।

 

27. सवाल - केले का आकर टेढ़ा क्यों होता है?

जवाब -ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब केला बढ़ता है तब वो जमीन की तरफ लटका होता है जबकि उसके अंदर होने वाली पक्रियाएँ नेगेटिव जोट्रोपीसम के कारण यानी जमीन की दिशा के खिलाफ, केला प्रकाश की तरफ बढ़ना चाहता है इस कारण वो हल्का टेढ़ा हो जाता है।

1.वह कौन सी जगह ह जहा आदमी नहे जा सकता है
Ans- लेडीज टॉयलेट

2.हमारे देश का पागलखाना कहा है


Ans- आगरा

3.मनुस्य की त्वचा सबसे जायदा किस स्थान पर सबसे मोटी होती है
Ans- पैर के तलवे में
4. सबसे जायदा पैसा कमाने वाली फसल कौन सी है
Ans- सूत

6. MX player में MX का क्या मतलब होता है
Ans- multiplex

1.प्रेंगेंट महिलाएं उलटी क्यों करती है।
ANS - प्रेग्नेंसी जैसे प्रारंभ होता है महिला के शरीर में प्रेग्नेंसी हार्मोन का निर्माण होना प्रम्भ हो जाता है और जो महिला में जितनी जायदा मात्रा में प्रेंग्नेंसी का निर्माण होता है उसे उनी ही जायदा उलटी और मतली भी होता है।

2.एसी कौन सी सब्जी है जिसमे जिला भाषा और देश तीनों के नाम आते हैं|
ANS - उस सब्जी का नाम है भिंडी (भंडी)। भिंडी का मुझे हटा देना चाहिए बंधन बन जाता है जो मध्य प्रदेश के एक जिले का नाम है भंडी का बी हटा देना हिंदी हिंदी बनता है जो हिंदी भाषा का नाम है और शुरू का बी और लास्ट का मुझे हटा देना चाहिए जो हिंदुस्तान (भारत ) देश का नाम है।

3.मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग 2 महीने में बदलता रहता है।
ANS- आईब्रो हर दो महीने में बदलता रहता है।

६. औरतें प्रेग्नेंट होने के बाद उलटी क्यों करती हैं.
उत्तर - एच सी जी हार्मोन के प्रभाव के कारन उलटी आती है.

९. ऐसा कौन सा काम है जो केवल औरतें ही कर सकती हैं?
उत्तर - बच्चे पैदा करना

१०.लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नही होती है.
उत्तर - लडकियों के शर्ट में जेब होगी तो वो उसमे कुछ न कुछ जरूर रखेंगी जिससे उनकी सुन्दरता में कमी अ जाएगी इसलिए लडकियों के शर्ट में जेब नही होती है.

11. एक औरत अपने जीवन मे कितनी बार बच्चो को जन्म दे सकती है।
उत्तर - एक औरत अधिकतम 40 बार बच्चो को जन्म दे सकती है।

12. भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री कौन था।
उत्तर - डॉ मनमोहन सिंह

13 - BC का फुल फॉर्म क्या है।
उत्तर - before christ

15 - सुहागरात में एक पत्नी अपने पति को सबसे पहले क्या देती है।
उत्तर - एक ग्लास गर्म दूध

16 - वह कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है।
उत्तर - टमाटर

17 - Condom का फुल फॉर्म क्या होता है।
उत्तर - Control Natural Drops of man's leakage

18 - MC की फुल फॉर्म क्या होती है .
उत्तर - Menstrual Cycle

19 - क्या तुम शादी से पहले अपना दूध किसी को पिला सकती हो ?
उत्तर - हाँ मई शादी से पहले गिलास में दूध अपने परिवार के किसी सदस्य को पिला सकती हूँ ?

20 - LTE को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर - LONG TERM EVOLUTION

21. VOLTE को हिंदी में क्या कहते है?
उत्तर - VOICE OVER LONG TERM EVOLUTION

ये पोस्ट समय समय पर अपडेट होती रहती है जिससे आपको इंटरव्यू से समन्धित नये प्रश्न देखने को मिलते रहेंगे तो इस पोस्ट  1 वीक में एक बार  जरूर    चेक कर लें

Conclusionias interview gk questions in hindi से जुड़े और सवालों को आप जानना चाहते हैं तो पोस्ट पर कमेंट करके जरूर बताएं



1 comment

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.