Headlines
Loading...
Computer ki speed kaise badhaye, 7 Superhit Methode

Computer ki speed kaise badhaye, 7 Superhit Methode

हेल्लो दोस्तों क्या आप का कंप्यूटर में पहले जैसी स्पीड नही रही जैसा की आप जब खरीद कर लाये थे और ऐसा आप के साथ ही नही होता ऐसा सभी के साथ होता है जो दिन भर कंप्यूटर को यूज़ करते है आपके computer ki speed कम होने से आपको गुस्सा तो बहुत आता है अरे भाई गुस्सा होना भी लाजमी है अब वो ठीक से स्टार्ट भी नही होता और कोई भी फ़ाइल को ओपन करने में बहुत टाइम लगाता है

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं


तो चलिए चिंता की कोई बात नही आपको ऐसे तीन कमांड बताऊंगा जिससे आपका computer ki speed  बहुत जायदा बढ़ जायेगी लेकिन ये कमांड विंडोज यूजर के लिए है तो आईये जानते है उन कमांड के बारे में -

1)अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करने के बाद ctrl+R दबाए इसके बाद RUN विंडो ओपन हो जायेगी। Run विन्डो ओपन होने के बाद उसमे prefetch टाइप करे इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी इस विन्डो में जितनी भी फाइलें उन सबको सेलेक्ट कर के डिलीट कर दे।

 2) सारी फाइले डिलीट करने के बाद आपको फिर से स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद ctrl + R दबाये। Run विंडो ओपन होने के बाद उसमे cleanmgr टाइप करें। इसके बाद सेलेक्ट ड्राइव की विंडो खुलेगी जिसमे नीचे आपको ओके बटन मिलेगा इसके बाद आप ओके बटन पर क्लिक करें। कुछ देर तक प्रॉसेसिंग होने के बाद ओके बटन पर क्लिक करे।

 3) तीसरा कमांड में आपको स्टार्ट में जाकर  Run विंडो ओपन करे फिर उसमे tree टाइप करे और ओके बटन पर क्लिक करे यह कमांड बहुत तेज़ काम करता है इस कमांड को आप चाहे तो एक से जायदा बार भी इस्तेमाल कर सकते है 

दोस्तों इन तीन कमांडो का यूज़ करके अपने computer ki speed बढ़ा सकते है. computer ki speed कम होने का कारन आपके कंप्यूटर में टेम्पेरोरी फाइलो का होना भी है जिसको आपका कंप्यूटर आटोमेटिक सेव कर लेता है आप %temp% को run विंडो में टाइप करके देख सकते है और जो फाइले आपको डिलीट भी कर सकते है।

0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.