fashion
Top 17 Ghar sajane ki chije आपके घर में जरूर होनी चाहिए 2020
हेल्लो दोस्तों हमारा घर छोटा यो या बड़ा हम सभी को अपना घर बहुत पसंद होता है और हम से अच्छे से सजाकर रखना चाहतें हैं दोस्तों Ghar sajane ki chije क्या क्या होनी चाहिए इस पोस्ट में मैंने अच्छे से बताया है और इसके साथ ghar sajane ka saman आपको सोच समझ कर खरीदना चाहिए दोस्तों में ghar ko sajane ke tips आपके बहुत काम आएंगे
Home decoration tips in hindi
1.स्टीकर से
घरो में स्टीकर से सजावट बहुत ही अच्छा उपाय है और ये आपके घर की दीवारों को सुन्दर बनातें है मैंने उपर कुछ स्टीकर के दिखाए जो आपके घर की दीवारों पर बहुत ही अच्छे लगेंगे
2 फोटो फ्रेम -
घरो की सजावट में photo frame का बहुत योगदान है photo frame को अपने घरो की दीवारों पर लगा कर उसकी सुन्दरता बढ़ा सकते हो मार्केट में बहुत प्रकार के photo frame मिलते है जिसमे आप अपनी photo को भी लगा सकते हो
3.wall sheves
घर की सुन्दरता को बढाने के लिए wall sheves बहुत ही अच्छा आईडिया है ये आपके घर की सुन्दरता बढ़ाने में बहुत काम आयेगा मार्केट में आपको अलग अलग कलर के भी sheves मिल जायेंगे जो आप अपने घर की दीवारों पर सही जगह पर लगा सकते हैं. ghar sajane ki chije
घर की दीवारों पर खूबसूरत सीनरी लगाने से घर की दीवारों की ख़ूबसूरती तो बढती ही है तथा देखने वालो की नज़ारे जब इन चीज़ों पर पड़ती है तो उनके उपर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.
5.3d wallpaper
3D वॉलपेपर लगाने से घर पर ही रोमांचक अनुभव ले सकते है अब चाहे वो समुद्र का 3 डी वॉलपेपर हो, रोमांचक जंगल या फिर एनिमल जू हो आपके घर में होने से आपको उसी माहोल का अनुभव करातें हैं।
6. Effiltower wall sticker -
इस तरह के एफिल टावर वाले स्टीकर आपके घर की शोभा बढ़ाते हैं. इसको आप पाने घर की दीवारों या फिर गली के चोर पर लगा कर घर की ख़ूबसूरती को बढ़ा सकतें हैं.
7.watch
घर की ख़ूबसूरती को बढाने के लिए स्टाइलिश watch घर के दीवारों की रौनक को बढ़ाते हैं. स्टाइलिश watch घर की शोभा बढ़ाने में बहुत मदद करतें हैं।
8.lamp
इसमें कोई शक नही घर में नाईट लैंप होने से घर की सोभा में चार चाँद लगते हैं और साथ ही एक नाईट लैंप बहुत काम आता हैं।
9.curtain set
कर्टेन सेट घर की जान हैं और इसके बिना घर की खूबसूरती की कल्पना करना भी मुस्किल हैं. आप इस तरह कर्टेन सेट लगा कर घर को आकर्षक रूप दे सकतें है।
10.Bell cermic windchime
वाइंडचाइम को घर पर लगाने से जब हवा का हल्का सा झोका आता है तो उसकी मधुर आवाज एक अलग ही दुनिया में आपको ले जाती है. मार्केट में कई तरह के वाइंडचाइम मिलते हैं इस पिक्चर में चीनी मिटी का वाइंडचाइम दिखाया गया हैं ।
11. Celing light
घर में सीलन लाइट लगाने से घर को आकर्षक रूप मिलता है तथा छत पर ये बहुत ही खूबसूरत रौशनी के साथ आपके घर में आने वाले मेहमानों पर भी अच्छा प्रभाव डालता है।
12.wooden key holder
click here to buy
वुडेन के होल्डर घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही एक बहुत काम की चीज़ है इसमें आप अपने घर की जरूरत वाली चाभी टांग सकतें हो साथ ही इसमें मोबाइल फोन रखने के भी आप्शन है वैसे तो हम अपने मोबाइल को अपने से दूर नही रखते लेकिन ऐसा वुडेन के घर की शोभा बढ़ता हैं।
13. Creative miroor
click here to buy
सबके घर में मिरर जरूर होता है जिसमे वो अपने आपको सजने सवरने के लिए इस्तेमाल करतें है. स्टाइलिश और क्रिएटिव मिरर घर की ख़ूबसूरती को दुगना कर देता हैं।
जैसा की नाम से ही पता चलता है उसी तरह इसमें पानी उपर से बहकर नीचे की तरफ आता है जो की देखने में काफी अच्छा लगता है बस ये थोड़े छोटे होते है और कॉस्टली भी पड़ते हैं लेकिन ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं आप इसे अपनी मंदिर की अलमारी में रख सकती हैं।
इस आर्टिकल में मैंने आपको ghar sajane ke saman, ghar ki sajawat ki chije, ghar sajane ka saman amazon को बताया है. - अपनी राय कमेंट में जरूर दें और ऐसी ही पोस्ट पढने के लिए उपर दिए गये SUBSCRIBE के बटन को जरूर दबाएँ ताकि जब कोई नई पोस्ट लिखूं तो आपको उसका नोटीफिकेसन आपकी ईमेल id पर आ जाये.इसके आलावा अगर मुझे इस पोस्ट पर अच्छे रिव्यु मिलते है तो मै जल्द ही Ghar ko sajane ke tips के बारे में भी पोस्ट लिखूंगा.
15. Dream Catchers
इस तरह के ड्रीम कैचर देखने में बहुत अच्छे लगते हैं आप इसे अपने घर के मेन दरवाजे के उपर अगल बगल दोनों खूटियों में टांग सकते हैं या फिर किसी और चीज के दोनों तरफ इसे लगा सकते है आप चाहे तो सिर्फ सिंह पीस भी कमरे की दीवार पर लगा सकती हैं।
16. Mashroom LED Night Lamp
नाईट लैंप घर की शोभा बढ़ने के लिए एक अच्छी चीज है आप इस तरह के मशरूम वाले नाईट लैंप को भी अपने घर में रख सकते हैं।
17. 2.5x6 Inch Wooden Spectacle Holder
अगर आप अपने चश्मे को घर आकार इधर उधर कहीं भी रख देते है और फिर बाद में उसे ढूढ़ते फिरते हैं तो आप इस होल्डर का इस्तेमाल कर सकते है इसको आप अपनी टेबल पर रखर अपने चश्मे को रख सकते हैं इसका प्राइस भी बहुत कम आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं।
18. Candel Holder
घर को सजाने के लिए कैंडल होल्डर का भी आप इश्तेमाल कर सकते हैं एक बेहतरीन डिजाईन के कैंडल होल्डर आपके घर की ख़ूबसूरती को बढ़ा देंगे इसमें बस आपको कैंडल जलानी है और अपने घर की खुशियों को रौशन करना है।
इस आर्टिकल में मैंने आपको ghar sajane ke saman, ghar ki sajawat ki chije, ghar sajane ka saman amazon को बताया है. - अपनी राय कमेंट में जरूर दें और ऐसी ही पोस्ट पढने के लिए उपर दिए गये SUBSCRIBE के बटन को जरूर दबाएँ ताकि जब कोई नई पोस्ट लिखूं तो आपको उसका नोटीफिकेसन आपकी ईमेल id पर आ जाये.इसके आलावा अगर मुझे इस पोस्ट पर अच्छे रिव्यु मिलते है तो मै जल्द ही Ghar ko sajane ke tips के बारे में भी पोस्ट लिखूंगा.
0 Comments:
Thanks for Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.