Education
Top 50 Election Questions and Answers in Hindi (most Imp)
Election Questions and Answers in Hindi
1. भारत में निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई थी?
जवाब - 25 जनवरी 1950
2. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का प्रावधान है
जवाब - अनुच्छेद 324
3. निर्वाचन आयोग का प्रमुख ( चेयरमैन)कौन होता है
जवाब - मुख्य निर्वाचन आयुक्त
4. निर्वाचन आयोग में कितने चुनाव आयुक्त होते हैं
जवाब - 3
5. भारत में पहली बार कब दो व्यक्तियों को मुख्य चुनाव आयुक्त की सहायता के लिए अन्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था
जवाब - 1989
6. भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे ?
जवाब - सुकुमार सेन
7. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब - राष्ट्रपति
8. भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के रूप है ?
जवाब - ब्रिटेन
9. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब संपन्न किए गए थे?
जवाब - 1952
10. भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है?
जवाब - निर्वाचन आयोग
11. भारत में मतदान करने की न्यूनतम आयु क्या है ?
जवाब - 18 वर्ष
12. भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था?
जवाब - 1989 में
13. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है ?
जवाब - 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
14. अन्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है?
जवाब - 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
15. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को पद से कौन हटा सकता है ?
जवाब - संसद द्वारा महाभियोग पर राष्ट्रपति द्वारा
16. भारत के राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्र दल का दर्जा देने का अधिकार किसके पास है ?
जवाब - चुनाव आयोग
17. भारत की प्रथम महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थी?
जवाब - सरोजनी नायडू
18. मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?
जवाब - 2,25,000
19. भारतीय निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2010 में अपनी कौन सी जयंती मनाई थी ?
जवाब - स्वर्ण जयंती
21. भारत में राष्ट्रीय मतदान दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब - 25 जनवरी
22. वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
जवाब - सुनील अरोड़ा
Election Questions and Answers in Hindi
0 Comments:
Thanks for Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.