Headlines
Loading...

स्नैपचैट एप  भारत में लोगो के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हो रहा है. आप इसे आसानी से डाउनलोड करके इश्तेमाल कर सकते हो अगर आप जानना चाहते हैं की snapchat app download karna hai kaise kare तो मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ. 

स्नैपचैट एप एक सोशल मीडिया में अप्प है जिसका इश्तेमाल आप बेहतरीन फोटो, वीडियो बना सकते हो और दोस्तों को भेज सकते हो.

इसमें बहुत सारे कमाल के फीचर भी हैं जो की इसको बाकी सोशल मीडिया एप्प से बिलकुल बनाते हैं तो आइये जानते हैं इसके बारे में 

स्नैपचैट एप क्या है? 

snapchat app download karna hai


यह फेसबुक, Whtasapp, Instagram और Tiktok की तरह ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं यह ऐसा एप्प है जिसमे आपको चारों सोशल मीडिया अप्प के फीचर देखने को मिल जायेंगे.

यानि की आप इसमें Instagram की तरह बेहतरीन फोटो, वीडियो बना सकते हो और  Tiktok की तरह वीडियो देख सकते हो.

इसमें Whatsapp की तरह Stories लगा सकते हो, ऑडियो और वीडियो कालिंग भी कर सकते हो इसके अलावा कई और मजेदार फीचर इसमें मौजूद हैं. 

स्नैपचैट की खासियत यह है की इसमें फोटो, वीडियोस और चैट कुछ समय बाद डिलीट हो जाती है तो इस बात का ध्यान रखें. 

स्नैपचैट में एक समस्या आपको देखने को मिल सकती है और वो है इसका इंटरफ़ेस  हो सकता है जब आप इसे डाउनलोड कर लें तब इसको इश्तेमाल ना पाए 

खैर धीरे धीरे इसको आप चलाना सीख ही जायेंगे वैसे भी इसमें ज्यादातर फीचर Instagram से ही मिलते हैं और जिन लोगों को आप फॉलो करोगे उनकी ही जानकारी आपको मिलेगी 

स्नैपचैट एप डाउनलोड कैसे करें ? 

1. गूगल प्ले स्टोर से 

इस एप्प को डाउनलोड करना काफी आसान है अगर आपके फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर मौजूद है तो इसको डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.
  1. गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें 
  2. Snapchat App सर्च करें 
  3. इंस्टाल बटन पर क्लिक करे 
यह सब स्टेप फॉलो करने के बाद कुछ ही समय में snapchat app आपके फ़ोन में इंस्टाल हो जाएगी जिसके बाद आप अकाउंट बनाकर यूज़ कर सकते हैं. 

2. Snapchat की वेबसाइट से 

आप Snapchat app की ऑफिसियल वेबसाइट से भी यह एप्प डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है. 

  1. लिंक पर क्लिक करके Snapchat की वेबसाइट पर जाएँ - क्लिक करें   (कंप्यूटर में ओपन करें )
  2. Country Pin Code में +91 सेलेक्ट करें और मोबाइल नंबर डालें 
  3. Send Link पर क्लिक करें 
  4. आपके मोबाइल पर लिंक आयेगा उस पर क्लिक करें 
  5. Snapchat Download पर क्लिक करें और फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी 

3. Uptodown वेबसाइट से 

आप Uptodown वेबसाइट से भी Snapchat App डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है. 
  1. लिंक पर क्लिक करके Uptodown की वेबसाइट पर जाएँ - क्लिक करें  
  2. Download पर क्लिक करें 
  3. Snapchat APK फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी 
  4. APK फाइल को फ़ोन में इनस्टॉल कर लें.  

स्नैपचैट में आईडी कैसे बनाएं ? 

Snapchat  पर अकाउंट आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा

  1. स्नैपचैट ऐप ओपन करें और न्यू स्नैपचैट अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. फस्ट और लास्ट नेम डाले और Sign up & Accept पर क्लिक करें
  4. डेट ऑफ बर्थ सेट करें और Continue बटन पर क्लिक करें
  5. यूजर नेम पिक करें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें
  6. Snapchat का पासवर्ड बनाएं
  7. मोबाइल नंबर डाले और आगे बढ़ें
  8. एक OTP आयेगा जिसको खली जगह पर भर दें.
  9. आपका अकाउंट बन जाता है और आप अब इसे यूज कर सकते हैं।

इस तरह से आप स्नैपचैट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं उम्मीद करता हूँ आपको स्नैपचैट पर लिखी यह पोस्ट अच्छे से समझ आई होगी और आप समझ गये होंगे की snapchat app download karna hai kaise kare 2021

0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.