Groww app download latest version for Android, IOS & PC 2022
अगर आप Youtube देखते हैं तो Groww App का प्रचार जरूर देखा होगा और Groww App download करके उससे पैसे कमाने के बारे में भी सोचा होगा.
Groww app download latest version बहुत ही आसान है बस बहुत लोगों को पता नही होता की Groww App कैसे डाउनलोड करें ?
यदि आप Groww app डाउनलोड कैसे करें ? और इसे इस्तेमाल कैसे करें के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में Groww app डाउनलोड कैसे करें और इसे इस्तेमाल कैसे करें के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से वर्णित की गई है,तो कृपया इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ियेगा जिससे आप इस ऐप को डाउनलोड करने के प्रोसेस के बारे में जान सकें ।
Groww app download latest version
Groww App apk latest version download
क्या है?? Groww app
Groww app Android एवं stock broker ऐप है, जो कम्पनी और इंवेस्टर के बीच सेवाएं प्रदान करता है, इस ऐप का डेवलपमेंट वर्ष 2016 में चार भारतीय नागरिकों द्वारा किया गया था, अतः यह पूर्ण रूप से भारतीय ऐप है ।
Basically यह ऐप उन लोगों के लिए है जो लोग म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं और अपनी पूंजी से थोड़ा - बहुत पैसा अलग - अलग जगहों जैसे - स्टाॅक मार्केट, म्यूचुअल फंड, व गोल्ड आदि में इनवेस्ट करके अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं ।
Groww app पर अकाउंट कैसे बनायें ?
डाउनलोड करने के उपरांत जब आप इसे पहली बार ओपन करोगे तो शुरुआत में ही अकाउंट बनाने का विकल्प आयेगा -
- इसके लिए आप साइन अप विथ गूगल सेलेक्ट या अलग से ईमेल डालकर continue option पर क्लिक करेंगे ।
- मोबाइल नंबर डालेंगे फिर यह आटोमेटिक ओटीपी वैरिफाई कर लेगा ।
- इसके बाद पैन कार्ड नम्बर डालकर create account option पर क्लिक करेंगे।
- चंद सेकेंडो में यह डिटेल्स वैरिफाई करके आपका नाम दर्शायेगा ।
- उसके बाद जन्मतिथि डालना होगा ।
- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे अपना जेंडर सेलेक्ट करेंगे।
- इसी तरह कुछ आपकी बेसिक जानकारी के बाद आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स फिल करके आपका जिस बैंक में खाता है, उसे सेलेक्ट करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड द्वारा केवाईसी कम्पलीट करने का option आयेगा, किंतु इस प्रोसेस में आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर का रजिस्टर होना आवश्यक है, क्योंकि इस पर ओटीपी जाता है, जो केवल टेन मिनट तक वैलिड रहता है ।
- इन सबके बाद अंत में आपका E-sign द्वारा आधार ओटीपी प्रमाणीकृत होकर Groww app में आपका अकाउंट सफलतापूर्वक वैरिफाई हो जायेगा ।
- अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप जब E-sign प्रोसेस के option में पहुचेंगे तो आपको आपकी दी हुई डिटेल्स से भरा हुआ , डाउनलोड फिजिकल डाक्यूमेंट्स का बटन दिया जायेगा उसे भरकर आपको Groww app के मेन office में भेजना होगा ।
- वहाँ से वैरिफाई होकर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक सक्रिय कर दिया जायेगा ।
शुभकामना अब आप अपना फंड ट्रांसफर करके म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एवं शेयर खरीदने के लिए तैयार हैं ।
Groww app के क्या फायदे हैं और हमें इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिये ?
जब हम किसी चीज को यूज करते हैं, तो उसके फायदे को अच्छे से जानकर ही उसका उपयोग आवश्यक समझते हैं, लेकिन जहाँ बात आती है, हमारी मेहनत से कमाये हुए पैसों की तो यह और भी जरूरी हो जाता है, कि जहाँ हम अपना पैसा लगायेंगे तो उससे हमें क्या क्या फायदे होंगे ।
तो चलिये आइये कुछ आवश्यक बिंदुओं द्वारा समझते हैं कि Groww app के क्या फायदे हैं
Groww app ऐसा ऐप है, जिसके सहारे अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपको अनेकों फायदे मिलतें हैं जैसे - अगर आप नये है, और म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप केवल 100 रूपये से स्टार्ट कर सकते हैं।
शेयर बाजार में इनवेस्ट करने के लिए डिमैट अकाउंट होना जरूरी है, इसके लिए आप Groww app में निःशुल्क खाता सक्रिय कर सकते हैं ।
अगर आपने पहले से ही इस ऐप के अलावा किसी दूसरे ऐप्स जो निवेश करने की सर्विस प्रदान करते हैं, उन पर निवेश किया हुआ है, तो आप उनका भी analyze इस ऐप में मैनेज कर सकते हैं,जो किसी और ऐप से नहीं कर सकते।
आप अगर offline किसी ऐजेंट द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, तो आपको Groww app का यूज करके अपना बना अकाउंट इस ऐप में ट्रांसफर करना चाहिए, इससे आप बिना किसी ऐजेंट के इस ऐप द्वारा म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट कर सकते हैं, जिससे ऐजेंट का कमीशन खत्म हो जायेगा और आपको अधिक रिटर्न मिलने की सम्भावना बढ़ जायेगी।
Groww app का इस्तेमाल क्यों करना चाहिये ।
Groww app का इस्तेमाल क्यों करना चाहिये के बारे में अगर इसे भी निम्नलिखित प्वाइंट्स द्वारा समझा जाये तो आपको और भी बेहतर समझ में आयेगा ।
इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल सिम्पल है, इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो स्वयं ही समझ जायेंगे ।
मान लीजिये आज आपने शेयर खरीद लिया हैं और आपने अपना डिमैट अकाउंट भी ऐड कर लिया है , लेकिन आप अब तीसरे दिन इसे बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेज नहीं देने पड़ते हैं, यह भी सुविधा इस ऐप में है।
Groww app में अकाउंट बनाने के लिए बिल्कुल पेपरलेस क्रिया अपनाई जाती है ।
इस ऐप में सभी कस्टमर का डाटा इनक्रप्टेड फ्राम में जाता है, जो 256 बाइट्स का होता है, जिससे हैकर आपका डाटा लीक नहीं कर सकता , इस प्रकार आपकी सभी information सुरक्षित रहतीं है ।
Groww app ऐप रियल ऐप है या फेक ऐप है ?
Groww app ऐप 2016 से लांच होने के बाद लगातार ग्रो करता आ रहा है, दो वर्ष के अंतराल में वर्ष 2018 में इस ऐप के द्वारा highest ट्रांजेक्शन होने पर इसे अनेकों अवार्ड से नवाजा गया था ।
शुरुआत में यह ऐप केवल म्यूचुअल फंड जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाता था लेकिन अब यह शेयर मार्केट और गोल्ड मे भी प्रयुक्त हो चुका है,
लेकिन अगर आप एक beginner है और म्यूचुअल फंड एवं शेयर बाजार में online इनवेस्ट करना चाहते हैं वो भी बिना किसी ऐजेंट के तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि Groww app सच में रियल कम्पनी है ये कोई फेक कम्पनी है, कहीं यह पैसा लेकर भाग गई तो क्या होगा??
तो आपको बता दें कि इस ऐप के हजारों सकारात्मक रिविव्यूज मिले हैं और इसके करोड़ों यूजरकर्ता हैं, और अभी तक कोई भी official negativity इस ऐप के बारे में प्रकाशित नहीं हुई है ।
साथ ही यह ऐप पूर्ण रूप से भारतीय भी है, और इसमें आपका पूरा डाटा सुरक्षित रहता है, यह ऐप भारतीय वित्त नियामक बोर्ड (SEBI) द्वारा प्रमाणित भी किया जा चुका है ।
लेकिन चलिये एक पल के लिए मान भी लेते हैं कि यह Groww app अचानक से बंद हो गया, और आपने इसके द्वारा Tata Digital Company का में निवेश भी कर रखा है , तो चूंकि यह stock broker कम्पनी है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।
आपको बस Tata Digital Company की official वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी वही डिटेल्स इस वेबसाइट को देनी होगी जिन डिटेल्स से आपने Groww app मे अकाउंट सक्रिय किया, वहाँ पर आप रिइनवेस्ट भी कर सकते या अपना पैसा वापस भी पा सकते हैं ।
निष्कर्ष - दोस्तों आशा करता हूँ कि आज आपने Groww app डाउनलोड कैसे करें (Groww app download latest version ) और इसे इस्तेमाल कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी पढ़ ली है और साथ ही आपके सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिल गयें होंगे
लेकिन फिर भी अगर हमसे कोई जानकारी छूट गई है, तो कृपया हमें कमेंट में जरूर बतायें । इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें .
0 Comments:
Thanks for Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.