Banksathi App Download कैसे करें? और पैसे कैसे कमाए ?
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बैंकसाथी एप के बारे में जानकारी देने जा रहा है. अगर आप Banksathi App download करके इश्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
दोस्तों अक्सर आपने देखा व सुना होगा कि पहले एल आई सी, सहारा इंडिया एवं अन्य बीमा कम्पनियों के एजेंट्स लोगों के घरों व दफ्तर आदि में जाया करते थे और कम्पनी की बीमा सम्बंधी योजनाओं को विस्तार से बताते थे.
और अगर वही लोग उनसे इंश्योरेंस करवा लेते थे तो एजेंट को प्रत्येक ग्राहक के हिसाब से कमीशन मिलता था , लेकिन अब बढ़ती हुई technology की वजह से यह सब करना और भी आसान हो गया है ।
इन्ही सब को देखते हुए अब एक ऐसे फाइनेंस एप का डेवलपमेंट हो चुका है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से लोगों को फ्री में वित्तीय सेवाओं को प्रदान कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और यह काम कोई भी कर सकता है
इन सब के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में यह ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है, इसलिए कृपया आप इस लेख को निरंतर आगे भी पढ़े, जिससे आप यह समझ पायेंगे कि Banksathi App download कैसे करें?? और इस्तेमाल कैसे करें?
Android phone के लिए Banksathi ऐप डाउनलोड कैसे करें गूगल प्ले स्टोर से ।
Banksathi ऐप को आप नीचे दिए गए बिंदुओं को समझकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं -
सर्वप्रथम आप गूगल प्ले को ओपन करें और टाइप करें - Banksathi App
इसके बाद आपको INSTALL लिखा हुआ बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
INSTALL बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अब कुछ करने की जरूरत नहीं है, यह अपने आप automatic ही आपके फोन में इंस्टाल हो जायेगा ।
अब आप इसे ओपन करें और आगे के आने वाले निर्देशों को आसानी से पूरा करके यूज करें ।
अगर आप Banksathi App को अपने IPhone के लिए एप्पल ऐप स्टोर में खोज रहे हैं, तो यह आपको नही मिल पायेगा , क्योंकि Banksathi App एप्पल ऐप स्टोर में उपलब्ध ही नहीं है, लेकिन दोस्तों आप लोगो को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है,
चूंकि यह भारतीय एवं विश्वसनीय ऐप है इसलिए आप इसे APK file के माध्यम से अगले पैराग्राफ में दिए गए संदर्भ को पढ़कर एवं ध्यान से समझकर आसानी से सफलतापूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं।
Banksathi App download APK यानि APK फाइल कैसे डाउनलोड करें?
Banksathi App को आप नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर आसान तरीके से डाउनलोड करें -
निर्देश 1- सबसे पहले chrome browser में जाये और यह कीवर्ड टाइप करें - Banksathi App download APK file
निर्देश 2- अब आपको सबसे पहले www.apkcombo.com वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लिक करें ।
निर्देश 3- इसके बाद आपको Download APK (35MB) लिखा हुआ हरे रंग का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
निर्देश 4- तत्पश्चात आपको एक छोटा सा ब्लू डाउन ऐरो, उस पर क्लिक करें ( जैसा नीचे दी गई छवि में दिखाया गया है) एवं एक नोटिफिकेशन आने पर OK option पर press करें ।
निर्देश 5- इसके बाद कुछ ही सेकेंडो में APK file आपके फोन मे इंस्टाल हो जायेगी, अब आप इसे ओपन करने के लिए तैयार हैं ।
क्या है Banksathi App ??
Banksathi App सभी प्रकार की वित्तीय सेवाओं से युक्त एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है ,जहाँ पर आप वित्तीय सलाहकार बनकर लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब की सेवाएं जैसे - ट्रेडिंग करने के लिए डिमैट अकाउंट, इंश्योरेंस पाॅलिसी, पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, और क्रेडिट कार्ड सम्बंधी सेवाएं एवं पेपरलेस आॅनलाइन जीरो बैलेंस खाता खुलवाने जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाकर अपना कमीशन जनरेट कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, इस ऐप की शुरुआत फरवरी वर्ष 2011 में हुई थी ।
Banksathi App ऐप से फायदे क्या है??
बैंकसाथी ऐप हमारे लिए फाइनेंस से जुड़ी हुई बहुत सी समस्याओं को हल कर सकतीं है,और इसके साथ साथ अनेकों फायदे भी है जिन्हें आप नीचे दिये गये कुछ पंक्तियों के माध्यम से जान सकते हैं -
- इस ऐप में आप जिस कस्टमर के लिए लीड सब्मिट करेंगे, उसे आपको कुछ भी फाइनेंस सम्बंधी जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस आपको एक बार लीड ऐड कर देनी है, इसके बाद का सारा काम स्वयं Banksathi App की टीम कर लेगी।
- इस ऐप के payouts काफी आकर्षक है, जो कि 150 से लेकर 1800 रूपये तक है, ऐसे payouts शायद ही किसी और ऐप पर उपलब्ध हो ।
- Banksathi App से जुड़े रहने पर आपको इस ऐप की तरफ से विजिटिंग कार्ड मिलता है, जिस पर आपका नाम लिखा हुआ होता है, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर करके और भी लीड्स ऐड करवा सकते हैं और लोगों के लिए आप पर विश्वास भी बढ़ जाता है।
- बहुत से लोग होते हैं, जो प्रसिद्ध ब्रांड का नाम यूज करके उसकी नई शाखाएँ बनाना चाहते हैं यानी फ्रेंचाइजी बनना चाहतें हैं, तो वो भी इस ऐप के द्वारा बिल्कुल फ्री में बनाया जाता है।
- Banksathi App में refer and earn का option भी इनेबल है, इससे भी आप प्रत्येक कस्टमर के हिसाब से 10% तक कमीशन पा सकते हैं ।
Banksathi App का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए।
Banksathi App का इस्तेमाल करने के कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए है, जो सभी लोगों के लिए फायदेमंद होने के साथ - साथ जानने लायक़ भी है, जिससे सभी को ये समझ में आ जायेगा कि Banksathi App का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए -
प्रथम कारण - क्योंकि इस एक ही ऐप से अलग-अलग सभी फाइनेंस कम्पनियों को दूसरों के लिए रेफर करने का आॅप्शन उपलब्ध रहता है ।
द्वितीय कारण - अगर आप इस ऐप में अपना बैंक अकाउंट नम्बर ऐड नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना पेटीएम अकाउंट नम्बर ऐड कर सकते हैं, जो किसी और फाइनेंस ऐप में नहीं कर सकते।
तृतीय कारण - इस ऐप के द्वारा आप बिना एक भी पैसा खर्च किये अपना स्वयं का फाइनेंस बिजनेस करने की शुरुआत कर सकते हैं।
चतुर्थ कारण - इसका इस्तेमाल करने का चौथा कारण यह है कि इस ऐप में पूरी तरह से आपके सामने transparency रखी जाती है, मतलब अगर आप किसी को लोन दिलाते हैं, या किसी को क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं प्रदान करवाते हैं
तो उन सबकी जितनी भी फाइनेंस एक्टिविटी है, सब आप देख सकते हैं, जिससे आपको कभी ये एहसास नहीं होगा कि ये ऐप आपसे कुछ छिपा रहा है ।
पंचम कारण - इस ऐप का फार्मेट बिल्कुल सरल दिया गया है, जिससे कोई भी इसे यूज कर सकता है।
षष्ठम कारण - सबसे आखिरी और मुख्य कारण यह है कि इस ऐप में ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, Upstox, आईसीआईसीआई बैंक एवं अन्य बहुत सी विश्वसनीय बैंकों की कनेक्टिविटी है, इस कारण इसमें कस्टमर का डाटा भी सुरक्षित रहता है ।
- CoinSwitch kuber App Download कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें?
- Winzo app download कैसे करें ? इसके क्या फायदे हैं
0 Comments:
Thanks for Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.