Headlines
Loading...
 Kotak 811 digital saving App download कैसे करें?? और इस्तेमाल कैसे करें?

Kotak 811 digital saving App download कैसे करें?? और इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों यूट्यूब पर आपने Kotak 811 digital saving App के बारे में एक विज्ञापन वीडियो जरूर देखी होगी जिस पर आपने ये स्क्रिप्ट सुनी होगी - 

'' पांच मिनट के अंदर आप अपने ख्वाबों का खाता खोल सकते हैं, हाँ जी सिर्फ पांच मिनट में, कैसे? "


हम आपको इस लेख में Kotak 811 digital saving bank account के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे तथा इस पूरे लेख में शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी के साथ विस्तारपूर्वक बतायेंगे


आइये जानते हैं Kotak 811 digital saving App download कैसे करें? और इस्तेमाल कैसे करें? और साथ ही हम Kotak 811 digital saving App पर खाता कैसे खोलें एवं इसके फायदे क्या है? के बारे में भी आपके समक्ष जानकारी प्रस्तुत करेंगे, इसलिये कृपया आप इस लेख को निरंतर आगे भी पढ़ना जारी रखें । 

एंड्रॉयड फोन में Kotak 811 digital saving App download कैसे करें?




Kotak 811 digital saving App को अपने एंड्रॉयड फोन में download करने के लिए केवल आपको नीचे दिये गये कुछ बिंदुओं को समझने की आवश्यकता है, जिन्हें समझकर आप आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं -

सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च बाॅक्स में टाइप करें - Kotak 811 mobile banking App
  1. अब सामने Kotak 811 mobile banking App का इंटरफेस आयेगा ।
  2. इस पर आपको एक Install बटन दिखेगा, उस पर आप क्लिक करें ।
  3. इंस्टाल बटन पर क्लिक करते ही यह आटोमेटिक ही आपके फोन में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा ।
  4. अब app को ओपन करें और आगे आने वाले निर्देशों को पूरा करके आसानी से यूज़ करें ।

IPhone में Kotak 811 App डाउनलोड कैसे करें?

आइफोन में Kotak 811 digital saving App को डाउनलोड करना इन कुछ निर्देशों को छोड़कर बाक़ी सब गूगल प्ले स्टोर की तरह ही डाउनलोड करने के समान सहज व सरल है -


निर्देश 1- सर्व प्रथम आप अपने आइफोन में एप्पल ऐप स्टोर ओपन करें। 


निर्देश 2- इसके बाद Apple का option दिखाई देगा, इस पर आप क्लिक करें। 


निर्देश 3- फिर आपके समक्ष दो option आयेंगे एक Paid App और दूसरा Free App चूंकि यह एक फ्री ऐप है, इसलिये आप फ्री ऐप के option पर क्लिक करें। 


निर्देश 4- इसके बाद आप सर्च बाॅक्स ओपन करें और यह कीवर्ड टाइप करें- Kotak 811 mobile banking App और सर्च आइकन पर क्लिक करें। 


निर्देश 5- इसके बाद आप इंस्टाल बटन पर क्लिक करें,( जैसा उपर्युक्त छवि में दर्शाया गया है) तत्पश्चात चंद सेकेंडो में यह ऐप आपके आइफोन में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा । 


बधाई हो! अब आप Kotak 811 digital saving App यूज करने के तैयार हैं । 


Kotak 811 digital saving App download APK यानि APK फाइल कैसे डाउनलोड करें?

Kotak 811 digital saving App की APK फाइल डाउनलोड करने के लिए कृपया आप नीचे दी गई पंक्तियों का अनुसरण करें , जिससे आप APK फाइल को बेहद आसान तरीके से अपने एंड्रॉयड फोन और आइफोन में डाउनलोड कर सकते हैं -

1. आप गूगल में जाये और यह कीवर्ड apk file kotak 811 लिखकर सर्च करें।
2. अब आपको दूसरे नंबर पर Kotak- 811 mobile banking वेबसाइट दिखेगी (जैसा नीचे दी गई छवि में दिखाया गया है) उस पर क्लिक करें।


3. इसके बाद आपके समक्ष एक हरे रंग में Start downloading लिखा हुआ एक बटन आयेगा, उस पर आप क्लिक करें । 


4. फिर APK फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी, तत्पश्चात आपको एक नोटिफिकेशन आयेगा, जिस पर आप OK पर क्लिक करें ।  ( जैसा इस छवि में दिखाई दे रहा है। ) 


5. अब यह APK फाइल आपकी डिवाइस में इंस्टाल होने लगेगी, कुछ ही पल में आप इसे ओपन करके आसानी से यूज़ करें । 

क्या है Kotak 811 digital saving App ??


Kotak 811 digital saving App ओटीपी बेस्ड डिजिटल एवं फाइनेंस एप है, जिस पर भारत का प्रत्येक नागरिक घर बैठे ही बिल्कुल फ्री में इंटरनेट के माध्यम से अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड द्वारा अपना जीरो बैलेंस का बचत खाता खोल सकता है


इस डिजिटल सर्विस की शुरुआत मार्च 2017 में की गई थी, इसके निदेशक भारत के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति उदय कोटक जी हैं । 


इस ऐप में कई बेहतरीन सर्विसेज सम्मिलित रहतीं है, जो लोगों को इसे यूज करने के लिए और भी आकर्षित करतीं हैं, जैसे - इसका जीरो बैलेंस खाता खोलने का प्रोसेस जो बिल्कुल पेपरलेस होता है, इसमें जीरो बैलेंस खाते को मेनटेंन रखने के लिए कोई भी औसत शुल्क की जरूरत नहीं होती है, शून्य रूपये होने पर भी आपका खाता इसमें सक्रिय रहता है । 


इसके अतिरिक्त Kotak 811 digital saving App की सबसे खास बात यह है कि आप घर बैठे ही वीडियो काॅल के द्वारा मिनटों में अपनी KYC कम्पलीट कर सकते हैं । 

Kotak 811 digital saving App में खाता खोलने से क्या फायदे हैं ? 


Kotak 811 digital saving App में सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि, यह एक जीरो बैलेंस खाता है इसके साथ - साथ इनके अनेकों फायदे नीचे दर्शाये गयें है, जिन्हें जानकर आप Kotak 811 में अपना बचत खाता खोल सकते हैं - 


फायदा नं 1 - खाता खोलने के बाद आप इसमें पैसा रखें या न रखें, बैंक आपसे कोई भी पेनाल्टी की मांग नहीं करती है । 


फायदा नं 2- इसमें खाता खोलते समय या खाता खोलने के बाद आपको बैंक में जाने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ती है, खाता सम्बंधी सम्पूर्ण कार्य आप घर बैठे ही मैनेज कर सकते हैं। 


फायदा नं 3- Kotak 811 digital saving अकाउंट खोलने  पर आपको इसमें 3.5% तक कुल रकम का ब्याज दर मिलता है, लेकिन यह ब्याज दर 3.5% कभी भी फिक्स नहीं रहती है । 


फायदा नं 4- इसमें आप जैसे ही अपना खाता सफलतापूर्वक खोल लेंगे तो तुरंत ही आपको बैंक की तरफ़ से वर्चुअल डेबिट कार्ड बिल्कुल मुफ्त और यू पी आईआईडी भी प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के तौर पर कर सकते हैं । 


फायदा नं 5- इस बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने पर सबसे अच्छा फायदा यह है ,कि बैंक आपको बिना किसी इनकम प्रुफ के एवं बिना किसी शुल्क के फिक्स्ड डिपाॅजिट (FD) के लिए लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के लिए प्रदान करतीं हैं , जो कोई और बैंक यह सर्विस प्रदान नही करती । 


फायदा नं 6- किसी भी खाते में सबसे बड़ी समस्या के-वाईसी कराने की होती है, जो यह बैंक आपको घर बैठे ही यह सुविधा प्रदान करती है, इसके अंतर्गत आप घर में ऐजेंट को बुलाकर या डायरेक्ट वीडियो काॅल के द्वारा आप अपने खाते की के-वाईसी बिल्कुल मुफ्त में पूरी करवा सकते हैं । 


फायदा नं 7- अपने खाते की के-वाईसी पूरी कराने के बाद आपको एक बार चेकबुक जरूर प्रदान की जाती है, जिसे आप बड़े अमाउंट को लेन देन करने के यूज में ले सकते हैं । 

0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.