Upstox new App download कैसे करें? और इस्तेमाल कैसे करें?
क्या आपने कभी सोचा है, कि आज की तारीख में जो 500 रूपये की वैल्यू है, अगले 30 साल बाद उसकी वैल्यू क्या होगी, जाहिर सी बात है बहुत लोगो ने लोगो ने नही सोचा होगा
अगर आपने यह सोच रखा है अपने भविष्य को फाइनेंशियल मजबूत रखना चाह रहे हैं, एवं अपने पैसों से निवेश करने के बारे में भी सोच रहें हैं तो इन सबके लिए आपने अक्सर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग करने से पैसे कमाने के बारे में भी जरूरी सोचा होगा ।
शेयर मार्केट और ट्रेडिंग का नाम जुबान पर आता है, तो डिमैट अकाउंट ओपन करने की आवश्यकता पड़ती है, Demat अकाउंट ओपन करने के लिए बहुत सी एप मौजूद है उन्ही में से Upstox App का नाम ही रिकमेंण्ड किया जाता है
इसका यूज करके आप अपने शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते हो साथ ही ट्रेडिंग भी कर सकते हो , अब आपको Upstox को यूज करने के लिए इसे डाउनलोड करना पड़ेगा,
इसलिये आप इस लेख को निरंतर अंत तक जरूर पढ़ें, जिससे आप आसानी से एवं पूरी जानकारी के साथ यह समझ पायेंगे कि Upstox new App download कैसे करें? और इस्तेमाल कैसे करें ?
सर्वप्रथम आप गूगल प्ले स्टोर में जाये और यह टाइप करें - Upstox new App
सर्च रिजल्ट आने पर आपके सामने Upstox के दो App दिखाई देंगे, लेकिन आपको न्यू ऐप बैंगनी रंग के आइकन पर यूपी लिखा हुआ (नीचे दिखाई गई छवि के अनुसार) देंखे और उस पर क्लिक करें ।
क्षैतिज रूप में Install लिखे हुएं button पर क्लिक करें। इंस्टाल बटन पर क्लिक करते ही आपको इसके बाद कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, यह अपने आप ही आपके एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड हो जायेगा ।
अब आप इसे ओपन करें और आगे आने वाले सभी निर्देशों को आसानी से पूरा करके अपने अनुसार यूज करें ।
अगर आप नीचे दिये गये सभी निर्देशों का पालन करेंगे तो आप भी Upstox new App को अपने Iphone में सफलतापूर्वक आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
निर्देश 1- सबसे पहले आप अपने आईफोन में एप्पल ऐप स्टोर ओपन करें ।
निर्देश 2- अब आपके सामने अगला इंटरफेस ओपन होगा, इसमें आपको right bottom पर एप्पल आॅप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
निर्देश 3- इसके बाद आपके समक्ष दो विकल्प आयेंगे - paid App और free App चूंकि Upstox एक फ्री ऐप है , इसलिये आप फ्री ऐप पर क्लिक करें ।
निर्देश 4- अब आप सर्च बाॅक्स में Upstox new App टाइप कर सर्च करें ।
निर्देश 5- रिजल्ट आने पर आप इंस्टाल बटन पर क्लिक करें, (जिस प्रकार उपर्युक्त इमेज में दिखाया गया है।)
निर्देश 6- थोड़ी ही देर में आटोमेटिक ही आपके आईफोन में पूर्ण रूप से डाउनलोड हो जायेगा ।
अब आप इसे ओपन करके अपने अनुरूप यूज करने के लिए सक्षम हैं ।
Upstox new App की APK फाइल आप किसी भी ब्राउज़र से बेहद आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं --
सबसे पहले आप chrome ब्राउसर् पर Upstox new App APK file टाइप करें और सर्च आइकन पर क्लिक करें -
थोड़ा scroll down करने पर आपको apkcombo नाम से वेबसाइट दिखेगी, उस पर आप क्लिक करें
जिससे आप डायरेक्ट इसके डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे।
अब आपको नीचे ( Download APK 29MB) लिखा हुआ एक ग्रीन बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
इसके पश्चात आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जिस पर आपको साइड पर ब्लू रंग में एक डाउन ऐरो आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें , एवं नोटिफिकेशन आने पर OK पर press करें (नीचे की छवि में देख सकते हैं। )
इन सबके बाद चंद सेकेंडो में APK फाइल आपके फोन में इंस्टाल हो जायेगी, अब आप इसे ओपन करके उपयोग करने के लिए तैयार हैं ।
Upstox देश की टाॅप एवं सबसे बड़ी स्टाॅक ब्रोकर कम्पनियों में से एक है, इसकी स्थापना जनवरी वर्ष 2012 में की गयी थी,
Android Phone के लिए Upstox new App download कैसे करें ?
गूगल प्ले स्टोर से
Upstox new App को आप गूगल प्ले स्टोर से नीचे दिये गये बिंदुओं को समझकर आसानी से अपने Android Phone में डाउनलोड कर सकते हैं -सर्वप्रथम आप गूगल प्ले स्टोर में जाये और यह टाइप करें - Upstox new App
सर्च रिजल्ट आने पर आपके सामने Upstox के दो App दिखाई देंगे, लेकिन आपको न्यू ऐप बैंगनी रंग के आइकन पर यूपी लिखा हुआ (नीचे दिखाई गई छवि के अनुसार) देंखे और उस पर क्लिक करें ।
क्षैतिज रूप में Install लिखे हुएं button पर क्लिक करें। इंस्टाल बटन पर क्लिक करते ही आपको इसके बाद कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, यह अपने आप ही आपके एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड हो जायेगा ।
अब आप इसे ओपन करें और आगे आने वाले सभी निर्देशों को आसानी से पूरा करके अपने अनुसार यूज करें ।
Iphone के लिए
अगर आप नीचे दिये गये सभी निर्देशों का पालन करेंगे तो आप भी Upstox new App को अपने Iphone में सफलतापूर्वक आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
निर्देश 1- सबसे पहले आप अपने आईफोन में एप्पल ऐप स्टोर ओपन करें ।
निर्देश 2- अब आपके सामने अगला इंटरफेस ओपन होगा, इसमें आपको right bottom पर एप्पल आॅप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
निर्देश 3- इसके बाद आपके समक्ष दो विकल्प आयेंगे - paid App और free App चूंकि Upstox एक फ्री ऐप है , इसलिये आप फ्री ऐप पर क्लिक करें ।
निर्देश 4- अब आप सर्च बाॅक्स में Upstox new App टाइप कर सर्च करें ।
निर्देश 5- रिजल्ट आने पर आप इंस्टाल बटन पर क्लिक करें, (जिस प्रकार उपर्युक्त इमेज में दिखाया गया है।)
निर्देश 6- थोड़ी ही देर में आटोमेटिक ही आपके आईफोन में पूर्ण रूप से डाउनलोड हो जायेगा ।
अब आप इसे ओपन करके अपने अनुरूप यूज करने के लिए सक्षम हैं ।
upstox app download apk
Upstox new App की APK फाइल आप किसी भी ब्राउज़र से बेहद आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं --
सबसे पहले आप chrome ब्राउसर् पर Upstox new App APK file टाइप करें और सर्च आइकन पर क्लिक करें -
थोड़ा scroll down करने पर आपको apkcombo नाम से वेबसाइट दिखेगी, उस पर आप क्लिक करें
जिससे आप डायरेक्ट इसके डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे।
अब आपको नीचे ( Download APK 29MB) लिखा हुआ एक ग्रीन बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
इसके पश्चात आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जिस पर आपको साइड पर ब्लू रंग में एक डाउन ऐरो आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें , एवं नोटिफिकेशन आने पर OK पर press करें (नीचे की छवि में देख सकते हैं। )
इन सबके बाद चंद सेकेंडो में APK फाइल आपके फोन में इंस्टाल हो जायेगी, अब आप इसे ओपन करके उपयोग करने के लिए तैयार हैं ।
क्या है Upstox new App ?
Upstox देश की टाॅप एवं सबसे बड़ी स्टाॅक ब्रोकर कम्पनियों में से एक है, इसकी स्थापना जनवरी वर्ष 2012 में की गयी थी,
यह कम्पनी वेबसाइट एवं ऐप दोनों ही माध्यम से अपनी सेवाएं (जैसे - ऑनलाइन डिमैट अकाउंट फ्री में ओपन करना,म्यूचुअल फंड, गोल्ड,शेयर मार्केट में निवेश करना आदि) उपलब्ध करवाती है ।
Upstox कम्पनी के इंटरनेट पर दो अप्लीकेशन मौजूद है - old Upstox App and new Upstox App न्यू Upstox App में यूजर्स के लिए इंटरफेस old Upstox App की तुलना में और भी आसान बनाया गया है, एवं कुछ technical युक्तियों को अपडेट किया गया है, बाकी यह old Upstox App को यूज करने के समान ही है ।
Upstox new App में आप Three in one अकाउंट्स ओपन करने का आप्शन भी उपलब्ध रहता है जैसे - डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट एवं इंडियन बैंक्स में जीरो बैलेंस अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं ।
इस ऐप की एक सबसे खास बात यह है कि इसमें डिमैट अकाउंट ओपन करने और ट्रेडिंग करने के लिए बिल्कुल न के बराबर ब्रोकरेज चार्जेज लगते हैं ,और इसमें ट्रेडिंग करने के लिए अनेकों अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लांस वो भी बिल्कुल फिक्स प्राइस में मौजूद होते हैं ।
Upstox कम्पनी के इंटरनेट पर दो अप्लीकेशन मौजूद है - old Upstox App and new Upstox App न्यू Upstox App में यूजर्स के लिए इंटरफेस old Upstox App की तुलना में और भी आसान बनाया गया है, एवं कुछ technical युक्तियों को अपडेट किया गया है, बाकी यह old Upstox App को यूज करने के समान ही है ।
Upstox new App में आप Three in one अकाउंट्स ओपन करने का आप्शन भी उपलब्ध रहता है जैसे - डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट एवं इंडियन बैंक्स में जीरो बैलेंस अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं ।
इस ऐप की एक सबसे खास बात यह है कि इसमें डिमैट अकाउंट ओपन करने और ट्रेडिंग करने के लिए बिल्कुल न के बराबर ब्रोकरेज चार्जेज लगते हैं ,और इसमें ट्रेडिंग करने के लिए अनेकों अनलिमिटेड ट्रेडिंग प्लांस वो भी बिल्कुल फिक्स प्राइस में मौजूद होते हैं ।
Upstox ऐप सबसे बेहतर ब्रोकर कम्पनियों में से नम्बर -2 पोजीशन पर भी है ।
Upstox App में ट्रेडिंग करना इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य ब्रोकर ऐप्स पर ट्रेडिंग करने से बिल्कुल आसान व सहज है, बशर्ते आपको ट्रेडिंग करने के बारे में एवं ऐप को यूज करने के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।
1- इसमें ट्रेडिंग करने का सबसे पहला फायदा यह है कि equity delievery charge मतलब यदि आपने आज कोई शेयर खरीदा और इसे लम्बे समय बाद बेचना चाहतें हैं, तो इसके बदले आपको ब्रोकरेज चार्जेज कुछ भी नहीं देना होता है ।
2- Upstox में ट्रेडिंग के लिए 100 से भी ज्यादा technical indicators एवं बहुत से charts भी होतें है, जो आपके लिए ट्रेडिंग करने के तरीके को और भी सरल बनाते हैं ।
3- इस ऐप में ट्रेडिंग करने की technology को समझना बहुत ही आसान है, एवं इसमें कई प्रकार के टूल्स व कैलकुलेटर जैसे - ब्रोकरेज कैलकुलेटर, मार्जिन कैलकुलेटर, एस आईपी कैलकुलेटर, फ्यूचर वैल्यू कैलकुलेटर , ऑर्डर जनरेटर आदि उपलब्ध मौजूद होते हैं जिनसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करना है, के बारे में जानकारी प्राप्त होती है ।
4- इसमें intraday charges भी बिल्कुल lowest होतें है, जैसे कि - मान लीजिये आज आपने एक शेयर buy किया और आज ही सेल भी करते हैं तो आपको इन सबके लिए केवल आपको अपने शेयर प्लान का केवल 0.06% या 0.10% ब्रोकरेज फीस देनी होती है ।
5- अगर आप चाहते हैं कि आपको इंटरनेशनल कम्पनियों जैसे - एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी, टेशला, एवं गूगल जैसी कम्पनियों के शेयर खरीदने का मौका मिले तो आपको इसमें ट्रेडिंग करने से ही यह फायदा हो सकता है ।
Upstox App में ट्रेडिंग करने का क्या फायदा है ?
Upstox App में ट्रेडिंग करना इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य ब्रोकर ऐप्स पर ट्रेडिंग करने से बिल्कुल आसान व सहज है, बशर्ते आपको ट्रेडिंग करने के बारे में एवं ऐप को यूज करने के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।
1- इसमें ट्रेडिंग करने का सबसे पहला फायदा यह है कि equity delievery charge मतलब यदि आपने आज कोई शेयर खरीदा और इसे लम्बे समय बाद बेचना चाहतें हैं, तो इसके बदले आपको ब्रोकरेज चार्जेज कुछ भी नहीं देना होता है ।
2- Upstox में ट्रेडिंग के लिए 100 से भी ज्यादा technical indicators एवं बहुत से charts भी होतें है, जो आपके लिए ट्रेडिंग करने के तरीके को और भी सरल बनाते हैं ।
3- इस ऐप में ट्रेडिंग करने की technology को समझना बहुत ही आसान है, एवं इसमें कई प्रकार के टूल्स व कैलकुलेटर जैसे - ब्रोकरेज कैलकुलेटर, मार्जिन कैलकुलेटर, एस आईपी कैलकुलेटर, फ्यूचर वैल्यू कैलकुलेटर , ऑर्डर जनरेटर आदि उपलब्ध मौजूद होते हैं जिनसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करना है, के बारे में जानकारी प्राप्त होती है ।
4- इसमें intraday charges भी बिल्कुल lowest होतें है, जैसे कि - मान लीजिये आज आपने एक शेयर buy किया और आज ही सेल भी करते हैं तो आपको इन सबके लिए केवल आपको अपने शेयर प्लान का केवल 0.06% या 0.10% ब्रोकरेज फीस देनी होती है ।
5- अगर आप चाहते हैं कि आपको इंटरनेशनल कम्पनियों जैसे - एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी, टेशला, एवं गूगल जैसी कम्पनियों के शेयर खरीदने का मौका मिले तो आपको इसमें ट्रेडिंग करने से ही यह फायदा हो सकता है ।
उम्मीद करता हूँ आपको समझ अ गया होगा की Upstox new App download कैसे करें? और इस्तेमाल कैसे करें? इसी तरह की पोस्ट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें
0 Comments:
Thanks for Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.