Headlines
Loading...
राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गाँधी ने कही यह बात

राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गाँधी ने कही यह बात

 


 

20 अगस्त 2022 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 78 वीं जयंती मनाई गयी. इस मौके पर भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके उनको श्रद्धांजलि दी. 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लिखा "हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि।" 

वहीं राहुल गाँधी और बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा ने शनिवार को अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राहुल गांधी ने कहा, ‘पापा आप हर समय मेरे दिल में मेरे साथ हैं, मैं हमेशा उस देश के सपनों को पूरा करने की कोशिश करूंगा जिसे आपने संजोया है।

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया, उन्होंने कहा "एक ऐसे नेता को 78वीं जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने 21वीं सदी में भारत के लोकतंत्र को आगे बढ़ाते हुए इसे बदल दिया। एक नेता जो अपनी करुणा, मानवतावाद, आधुनिक विचारों और तकनीकी कौशल के लिए जाना जाता है, जिसने देश के लिए बदलाव की शुरुआत की। बेहतर। आप भारत के दिलों में रहेंगे। #RajivGandhi"

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "राजीव गांधी जी को उनकी 78वीं जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। लाखों भारतीयों के दिलों में, वह हमेशा जीवित रहते हैं। #BharatKeRajiv"

आपको बता दें राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी। अक्टूबर 1984 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधान मंत्री बने।

उन्होंने 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।

0 Comments:

Thanks for Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.